Current Affairs Quiz in Hindi for 01 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 01 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 01 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर (Wildlife Photographer of the Year – WPI) प्रतियोगिता में ‘10 वर्ष और उससे कम’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) टिमो लीबर (Timo Lieber)
(B) लुसियानो गौडेंजियो (Luciano Gaudenzio)
(C) लॉरेंट बैलेस्टा (Laurent Ballesta)
(D) विहान तल्या विकास (Vihaan Talya Vikas)
प्रश्न 02: ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरे रोहिणी नैय्यर पुरस्कार (Rohini Nayyar Award) से हाल ही में निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया गया है?
(A) सेथरीचेम संगतम (Sethrichem Sangtam)
(B) दीनानाथ राजपूत (Dinanath Rajput)
(C) कलीम उल्लाह खान (Kaleem Ullah Khan)
(D) अनिल बालनजा (Anil Balanja)
प्रश्न 03: वर्ष 2034 में आयोजित होने वाली फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2034) की मेजबानी निम्नलिखित किस देश को प्राप्त होने की प्रबल संभावना है?
(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(B) जापान (Japan)
(C) सउदी अरब (Saudi Arab)
(D) भारत (India)
प्रश्न 04: विशुद्ध शाकाहार के प्रति लोगों की अभिरूचि में वृद्धि और प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक वर्ष “विश्व वीगन दिवस” (World Vegan Day 2023) कब मनाया जाता है?
(A) 30 अक्टूबर (October 30)
(B) 31 अक्टूबर (October 31)
(C) 01 नवंबर (November 01)
(D) 02 नवंबर (November 02)
प्रश्न 05: गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों (37th National Games) में किस ट्रैक और फील्ड एथलीट ने 100 मीटर बाधा दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया किया है?
(A) मणिकांत होबलीधर (Manikanta Hoblidhar)
(B) श्री कांतिरवा (Sree Kanteerava)
(C) ज्योति याराजी (Jyoti Yaraji)
(D) तेजस शिरसे (Tejas Shirse)
प्रश्न 06: राज्य के सभी जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र (Hallmarking Center) स्थापित करने वाला भारत का पहला राज्य निम्नलिखित में से कौन–सा है?
(A) गोवा (Goa)
(B) केरल (Kerala)
(C) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(D) कर्नाटक (Karnataka)
प्रश्न 07: व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी को दिए जाने वाला फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘बैलोन डी’ओर पुरस्कार’ (Ballon d’Or Award) हाल ही में निम्नलिखित किस खिलाड़ी को प्रदान किया गया है?
(A) लुका मोड्रिक (Luka Modric)
(B) लियोनेल मेसी (Lionel Messi)
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
(D) जेम्स मैडिसन (James Maddison)
प्रश्न 08: जहाजों और पनडुब्बियों को बचाव अभियान और खोज, अग्निशमन सहायता सहित अन्य मदद के लिए भारतीय नौसेना ने नौसेना की सहायता के लिए 25T बोलार्ड पुल टग (25T Bollard Pull Tug) लॉन्च किया है। इसे क्या नाम दिया गया है?
(A) महाबली (Mahabali)
(B) बाहुबली (Mahabali)
(C) शक्तिमान (Shaktimaan)
(D) गतिमान (Gatimaan)
प्रश्न 09: खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने के लिए निम्नलिखित किस देश ने ‘हंगर प्रोजेक्ट इंडिया’ (The Hunger Project India) के तहत से उत्तराखंड को ₹44.7 मिलियन राशि आवंटित करने पर सहमति दी है?
(A) इटली (Italy)
(B) जापान (Japan)
(C) नॉर्वे (Norway)
(D) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
प्रश्न 10: परोपकार और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए यूएसआईएसपीएफ ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड (USISPF Global Leadership Award) हाल ही में किसे प्रदान किया गया है?
(A) गीतिका मेहता (Geetika Mehta)
(B) नीता अंबानी (Nita Ambani)
(C) सुधा मूर्ति (Sudha Murty)
(D) वंदना लूथरा (Vandana Luthra)
प्रश्न 11: मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी वित्तपोषण आदि से निपटने में सहायक अंतर–सरकारी निकाय फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (Financial Action Task Force – FATF) ने हाल ही में निम्नलिखित किस देश को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ (Grey List) में शामिल किया।
(A) बुल्गारिया (Bulgaria)
(B) केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
(C) पनामा (Panama)
(D) जॉर्डन (Jordan)
प्रश्न 12: भारत सरकार एक व्यापक राष्ट्रीय विज़न योजना पर कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य देश को एक विकसित राष्ट्र में परिवर्तित करना है। इसके लिए लक्ष्य वर्ष क्या निर्धारित किया गया है?
(A) 2030
(B) 2037
(C) 2044
(D) 2047
नोट (Note): भारत की आजादी के 100वें वर्ष को लक्ष्य मानते हुए भारत सरकार ने एक व्यापक राष्ट्रीय विज़न योजना ‘विज़न इंडिया@2047’ के तहत देश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र में परिवर्तित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
01 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) विहान तल्या विकास (Vihaan Talya Vikas)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) दीनानाथ राजपूत (Dinanath Rajput)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) सउदी अरब (Saudi Arab)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 01 नवंबर (November 01)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) ज्योति याराजी (Jyoti Yaraji)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) केरल (Kerala)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) लियोनेल मेसी (Lionel Messi)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) महाबली (Mahabali)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) नॉर्वे (Norway)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) नीता अंबानी (Nita Ambani)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (A) बुल्गारिया (Bulgaria)
प्रश्न 12 का उत्तर (Ans): (D) 2047
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 01 november 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 01 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 01 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स