Exam Tips: एग्जाम का नाम सुनते ही कई लोग डर जाते हैं. और एग्जाम में बेहतर नहीं कर पाते हैं. एग्जाम में अच्छे नंबर से पास होने के लिए रणनीति के साथ पढाई करनी होगी. एक सफल रणनीति से आप एग्जाम में अच्छा कर सकते हैं. यहाँ आपके लिए कुछ टिप्स है जिसे जरूर फॉलो करें:
पढाई पर निर्भर न करें
यह बहुत ही छोटी सी आदत है की हमें पढाई की शुरुवात से ही अपने विषयों में ध्यान देनी चाहिए न की केवल परीक्षा के पहले. अगर इस छोटी सी आदत को कोई छात्र अपने जीवन में अपना ले तो उसे परीक्षा की कोई टेंशन नहीं रहेगा और वह उन दिनों में काफी रिलैक्स और शांत होकर परीक्षा लिख सकता है।
शांत मस्तिष्क
रिसर्च में यह पाया गया है की एक शांत ब्रेन 4 गुनी ज्यादा बेहतर काम कर सकता है एक अशांत ब्रेन के मुकाबले. और यदि हमारा ब्रेन शांत हो तो हमारी गलतियाँ भी कम होगी और हम बहुत ही अच्छी तरह से परीक्षा लिख सकते हैं।
परीक्षा के आखिरी समय में रिवीजन करें
बता दें 90% विद्यार्थी परीक्षा के कुछ दिनों पहले ही पढाई की शुरुवात करते हैं. ऐसा करने से उन्हें काफी कम समय में बहुत ज्यादा कोर्स पढना पड़ता है. इसी कारण परीक्षा के आखिरी महीने में केवल रिवीजन करनी चाहिए.
जिससे की हमें अपने विषयों में अच्छी पकड़ हासिल होगी और परिणाम स्वरुप हमारा मन भी शांत होगा परीक्षा के दिनों में।
ये भी पढ़ें:
CISF Head Constable Recruitment: CISF में निकली हेड कांस्टेबल के पद पर भर्तियां, इस लिंक से करें
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips