Business Tips: आज के समय में जॉब, कॅरियर तथा बिजनेस के इतने अधिक अवसर मौजूद हैं कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे हजारों रूपया हर महीना आसानी से कमा सकते हैं। जरूरत है तो मेहनत की।
लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जनकती भी नै है तो आइये जानते हैं ऐसे 3 कॅरियर ऑप्शन्स के बारे में जिनके जरिए आप घर बैठे बिना कोई पैसा लगाए अच्छी-खासी इनकम कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
इंटरनेट ने दुनिया भर में बिक्री के तरीकों को बदल कर रख दिया है। कई व्यवसाय आज डिजिटल हैं, यहां तक कि छोटे दुकानदारों ने भी डिजिटल और सोशल मीडिया के साथ वर्चुअल मार्केट का उपयोग करना शुरू कर दिया है।
कोई भी छात्र 10+2 करने के बाद एक आकर्षक कॅरियर के रूप में डिजिटल मार्केटिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं।
कम्युनिकेशन मैनेजमेंट
कम्युनिकेशन मैनेजमेंट प्रोग्राम में मास्टर प्रोग्राम, जनसंपर्क, वकालत और विचार-विमर्श में इस्तेमाल की जाने वाली प्रभावी संचार रणनीतियों पर केंद्रित है। छात्र नई और मौजूदा संचार प्रौद्योगिकी, जैसे वेबसाइट, ई-मेल और सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग करने के तरीके सीखते हैं।
वेब डेवपलमेंट
वेब डेवलपमेंट को वेबसाइट डेवलपमेंट के नाम से भी जाना जाता है। भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था में छोटे स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं जहां व्यवसायों को अधिक व्यावसायिक लाभ के लिए डिजिटल उपस्थिति की आवश्यकता होती है।
आज के समय सारी चीज़ें डिजीटल हो गयी है. अपने खुद के काम या बेहतर नौकरी के लिए वेब डेवलपमेंट का कोर्स करने के लिए रचनात्मक कौशल और पैशन की आवश्यकता होती है।
ये भी पढ़ें:
CISF Head Constable Recruitment: CISF में निकली हेड कांस्टेबल के पद पर भर्तियां, इस लिंक से करें
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Phone Hacking: फ़ोन हो जाए हैक तो फटा-फट करें ये काम, डेटा रहेगा सेफ
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
Business advice, Business Advice Tips, Business Ideas, Business Tips, खुद का बिज़नेस, बिज़नेस, बिज़नेस टिप्स, बिज़नेस आइडिया, वेब डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, Web Development, Communication Management, Digital Marketing