CG News: ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दूसरा रोहिणी नैय्यर पुरस्कार छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के इंजीनियर से सामाजिक कार्यकर्ता बने दीनानाथ राजपूत को आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके काम के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार दिवंगत अर्थशास्त्री-प्रशासक डॉ. रोहिणी नैय्यर की स्मृति में प्रदान किया गया। इसके साथ एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
ये दिग्गज रहे मौजूद
पुरस्कार मुख्य अतिथि पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के सिंह ने प्रदान किया। पुरस्कार के विजेता का चयन करने वाली जूरी में डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स के डॉ.अशोक खोसला, पार्टिसिपेटरी रिसर्च इन एशिया के डॉ. राजेश टंडन, सेल्फ-एंप्लॉयड वूमेन एसोसिएशन की रेनाना झाबवाला और प्रोफेसर सीता प्रभु शामिल थे। कार्यक्रम में जेएनयू के अर्थशास्त्र के एमेरिटस प्रोफेसर डॉ.दीपक नैय्यर भी मौजूद थे।
दीनानाथ राजपूत ने बताई अपनी यात्रा
अपने काम के बारे में बात करते हुए दीनानाथ राजपूत ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम में तीन लोगों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, जो अब बढ़कर 52 हो गई है। राजपूत के काम में महिला किसानों को कृषि विस्तार सेवाएं प्रदान करना और कोल्ड स्टोरेज बुनियादी ढांचे का निर्माण करना शामिल है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
CG News, Bastar social worker, Dinanath Rajput, Rohini Nayyar Award, Dinanath Rajput honored with Rohini Nayyar Award, Bastar News, सीजी न्यूज़, बस्तर के सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ राजपूत, रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित, दीनानाथ राजपूत रोहिणी नैय्यर पुरस्कार से सम्मानित, बस्तर न्यूज़