David Willey: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
‘खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं’
इंग्लैंड के हरफनमौला डेविड विली ने बुधवार को कहा कि वह वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनके फैसले का वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं है।
समय आ गया है: विली
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले उन्हें 2023-24 के केंद्रीय कान्ट्रैक्ट से बाहर रखा था।
विली ने इंस्टाग्राम पर कहा, “मैं नहीं चाहता था कि यह दिन आये।
बचपन से मैने सिर्फ इंग्लैंड के लिये क्रिकेट खेलने का ही सपना देखा था।
काफी सोच विचारकर और बड़े खेद के साथ मुझे लग रहा है कि वह समय आ गया है कि वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के हर फॉर्मैट को अलविदा कह दूं।”
70 वनडे में 94 विकेट ले चुके हैं
उन्होंने कहा, “मैने हमेशा इंग्लैंड के लिये खेलने में गर्व अनुभव किया है।
मैं खुशकिस्मत हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ खेल सका।”
विली ने 2015 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेला।
वह अब तक 70 वनडे में 94 विकेट और 43 टी20 में 51 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
Green Dot on Phone Screen: क्या आपके फ़ोन स्क्रीन पर भी दिख रही है ग्रीन लाइट, तो हो जाएं सावधान !
Kerala Blast: केरल धमाके के बाद इन जगहों पर हाई अलर्ट जारी, खुफिया एजेंसियां ने संभाला जिम्मा
Vinegar Onion Benefits: क्या आपने किया है सिरके वाली प्याज का सेवन, बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कम
Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलन पर सर्वदलीय बैठक शुरू, ये बड़े नेता हुए शामिल
world cup 2023, icc world cup 2023, england cricket team, david willey