रायपुर से टिकेश वर्मा की रिर्पोट।
Chhattisgarh Foundation Day 2023: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। रायपुर के अनुपम गार्डन में स्थापना दिवस के मौके पर सुबह महिलाओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर सुआ नृत्य किया।
व्रत में भी स्थापन दिवस का उत्साह
सुबह नृत्य में भाग में लेने वाली महिलाओं ने बताया कि उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा है। लेकिन राज्य स्थापन दिवस का उत्साह इतना है कि वो इसे सेलिब्रेट करने से खुद को नहीं रोक पाई। अनुपम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि वे रोजाना गार्डन में वॉकिंग और जुम्बा एक्सरसाइज करने आतीं हैं।
चार दिनों से तैयारी जारी
इस बार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कुछ अलग करने का मन था। इसलिए सभी लोगों ने पिछले चार दिनों से तैयारी की थी। सभी महिलाएं रोज सुबह नृत्य की प्रैक्टिस कर रहे थे। सुआ नृत्य में भाग लेने पहुंची महिलाओं ने कहा कार्यक्रम बहुत अच्छा था।
मैंने पहली बार छत्तीसगढ़ी वेशभूषा पहनकर सुआ नृत्य किया। इस तरह का आयोजन होना चाहिए। सभी को अपनी संस्कृति पर गर्व और सम्मान करना चाहिए। इस कड़ी में हम सभी ने एक छोटा सा प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
Chhattisgarh Foundation Day 2023, CG Foundation Day 2023, CG Foundation Day, Chhattisgarh Foundation Day, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2023, सीजी स्थापना दिवस 2023, सीजी स्थापना दिवस, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस