बिलासपुर। आगामी 7 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल दम-खम के साथ चुनावी मैदाम में उतरे हैं।
सड़को पर नेताओं का प्रचार कर वाहनों से दिनभर ही शोर हो रहा है। ध्वनि प्रदूषण से विभिन्न इलाकों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हो रहे हैं।
छात्रों के लिए मुसीबत बने लाउडस्पीकर
आने वाले महीनों में छात्रों की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं लाउडस्पीकर की वजह से वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों में यही हाल क्योंकि सरकारी स्कूलों के तमाम शिक्षकों इस वक्त चुनावी कार्य में लगाया गया है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
शहर का पिछले साल आया था खराब परीक्षा परिणाम
बता दें कि बीते साल हाई स्कूल एवं हायर सेंकडरी स्कूलों का परीक्षा परिणाम निराशाजनक आया था। बता दें कि 2021-22 एक भी ऐसा छात्र नहीं था जो बिलासपुर शहर से मेरिट में अपनी जगह बनाया हो. इसी के चलते जिले के डीईओ ने स्कूलों के प्राचायों को सख्त निर्देश दिए थे कि इस बार बच्चों की पढ़ाई में कोई लापरवाही न बरती जाए।
स्कूली टीचरों को लगाया चुनावी कार्य में
लेकिन इस साल चुनावी माहौल के एक ओर तो स्कूलों में टीचर नहीं हैं जिससे बच्चे पढ़ाई में तो पिछड़ ही रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिनभर बजते लाउडस्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा जिससे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा परेशान हो रहे हैं।
आगामी दो नवंबर से सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा शहर में आयोजित की जाएगी। शहर के महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लागू नहीं
स्कूल की वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा हर साल लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया जाता है। लेकिन इन दिनों चुनाव प्रचार के वजह से लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है।
प्राइवेट लाईबेरी जाने को मजबूर छात्र
ध्वनि प्रदूषण से परेशान होकर बहुत से छात्रों ने तो घर और अपना रूम छोड़कर प्राइवेट लाईबेरी जाकर पढ़ रहें हैं। प्राइवेट लाइबरी में छात्रों को एक हजार से अधिक पैसे देकर पढ़ाई करना पड़ रहा है।
इसके चलते अपना खुद का आवास होने के बावजूद परीक्षार्थी पैसा देकर लाइब्रेरी में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
चुनावी अभियान छत्तीसगढ़, बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, बिलासपुर ध्वनि प्रदूषण, बिलासपुर चुनावी लाउडस्पीकर Election Campaign Chhattisgarh, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Bilaspur Noise Pollution, Bilaspur Election Loudspeaker