MP Elections 2023: कल भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फार्म होल्ड पर रखा गया था और दो और नेताओं का भी नामांकन होल्ड पर रख दिया था। लेकिन, इन प्रत्याशियों के खिलाफ लगी आपत्ति निरस्त कर दी गई है।
आज होगा अंतिम फैसला
भोजपुर और चुरहट के प्रत्याशियों के खिलाफ लगी आपत्ति निरस्त कर दी गई है। और अब सुरेंद्र पटवा और अजय सिंह लड़ेंगे चुनाव। जांच में 3 उम्मीदवारों के नामांकन पर आपत्ति आई थी।
भोजपुर से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा हैं बीजेपी के प्रत्याशी और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह तो वहीं खरगापुर से उम्मीदवार राहुल लोधी का पर्चा अभी भी होल्ड पर रख दिया गया है। आज इन प्रत्याशियों का अंतिम फैसला होगा।
नामांकन पत्रों पर आई थी आपत्तियां
मध्यप्रदेश में नामांकन पत्रों की जांच के बीच BJP के दो और कांग्रेस के एक नेता के नामांकन होल्ड हो गए थे।
भोजपुर से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, खरगापुर से बीजेपी के राहुल सिंह लोधी और चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नामांकन पत्रों पर आपत्तियां आई थी।
सुनवाई के बाद होगा अंतिम निर्णय
इन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर ने बुधवार यानि आज तीनों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। इस सुनवाई के बाद ही अंतिम निर्णय होगा।
अगर तीनों नामांकन निरस्त होते हैं तो चुरहट में बीजेपी और भोजपुर, खरगापुर में कांग्रेस के लिए वॉक ओवर जैसी स्थिति होगी।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
mp elections 2023, elections 2023, surendra patwa