PAK vs BAN: शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने शानदार अर्धशतकीय पारी से वापसी की जिससे पाकिस्तान ने मंगलवार को वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर बाहर कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की उम्मीद जीवित रखी।
शफीक ने खेली शानदार पारी
शाहीन (9-1-23-3) की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को 45.1 ओवर में महज 204 रन के स्कोर पर समेट दिया।
पाकिस्तान ने जमां की 74 गेंद में 7 छक्के और 3 चौके जड़ित 81 रन तथा अब्दुल्लाह शफीक की 69 गेंद में 68 रन (9 चौके, 2 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 32.3 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन बनाकर जीत हासिल की।
मिराज ने झटके 3 विकेट
दोनों की शानदार बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि ये दोनों ही मैच खत्म कर देंगे लेकिन इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी का अंत बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (9 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट) ने किया, जिन्होंने पाकिस्तान की पारी के तीनों विकेट झटके।
पाकिस्तान की यह 7 मैचों में तीसरी जीत है और उसने 4 मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की है जिससे उसकी सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीद जीवित है।
BAN बाहर होने वाली पहली टीम
अब उसका सामना 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा और टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा।
बांग्लादेश को इस तरह लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे कप्तान शाकिबुल हसन की टीम दो मैच रहने के बावजूद आधिकारिक रूप से 10 टीम के वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। अब बांग्लादेश का सामना अंतिम दो मैचों में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से होगा।
ये भी पढ़ें:
Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
world cup 2023, icc world cup 2023, pak vs ban, pakistan vs bangladesh