Premium Tatkal: भारत में ट्रेन की टिकट कई तरह से बुक की जाती है। सबसे पहले सिंपल तरीके से टिकट बुक की जाती है और एक टिकट तत्काल टिकट बुक की जाती है। अब तत्काल की तरह एक प्रीमियम तत्काल बुकिंग भी होती है।
प्रीमियम तत्काल कोटा क्या है
इंडियन रेलवे तत्काल के अलावा एक और नया कोटा शुरू किया है, जो तत्काल सुविधा की तरह ही है। हालांकि, तत्काल से कई मायनों में अलग भी है। प्रीमियम तत्काल कोटा में भी तत्काल की तरह ही बुकिंग की जाती है और इसकी बुकिंग भी तत्काल की तरह ही एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है।
10 बजे से शुरू होती है बुकिंग
एसी क्लास की टिकट के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन नॉन एसी क्लास की टिकट के लिए 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसमें डायनेमिक प्राइज होते हैं यानी ट्रेन का किराया बदलता रहता है। इसमें किराया तत्काल टिकट बुकिंग से भी ज्यादा हो सकता है।
अब सवाल है कि जब तत्काल जैसा ही तो फिर इससे अलग क्या है। तत्काल टिकट के प्राइज फीक्स रहते हैं और एक बार किलोमीटर या क्लास को देखकर फीक्स होते हैं।
आईआरसीटीसी से ही करना पड़ेगा बुक
प्रीमियम तत्काल कैटेगरी में किराया बदलता रहता है। इसमें अगर टिकट की डिमांड है तो टिकट की रेट काफी ज्यादा हो जाएगी और रेट तत्काल से भी ज्यादा होगी। इस टिकट को सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बुक किया जा सकता है, लेकिन तत्काल को आईआरसीटीसी के अलावा कई वेबसाइटों के जरिए भी बुक किया जा सकता है।
यूजर्स को मिलता है अधिक समय
इसकी विंडो तत्काल की तरह ही ओपन होती है। इसमें यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए टाइम मिल जाता है। जैसे तत्काल में कुछ ही देर में टिकट खत्म हो जाती है, वैसे प्रीमियम तत्काल में टिकट खत्म होने में कुछ वक्त लगता है और कुछ देर बाद टिकट खत्म होती है। इसे बुक करने के नियम तत्काल की तरह ही है और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?
Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी
Premium Tatkal, Kaam Ki baat, Premium Tatkal Booking, Premium Tatkal Ticket, प्रीमियम तत्काल, काम की बात, प्रीमियम तत्काल बुकिंग, प्रीमियम तत्काल टिकट