Link EPF with UAN: आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को घर बैठे लिंक कर सकतें हैं ।
जब से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है। तब से ही लोग EPF में पैसे रखने लगें हैं। लेकिन आपके EPF को UAN से लिंक करना जरुरी है।
आप अब आसानी से EPF अकाउंट से अपने फोन नंबर को लिंक कर सुरक्षित तरीके से EPF अकाउंट से जुड़ीं जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त कर सकतें हैं।
ऐसे EPF अकाउंट से UAN को करें लिंक
- सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को UAN से लिंक करने के लिए EPFO के सदस्य पोर्टल पर जाएं।
- अपना UAN और पासवर्ड डाल कर अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद आपको ‘मैनेज’ का ऑप्शन दिखेगा।
- मैनेज सेक्शन में ‘कॉन्टैक्ट डिटेल्स’ का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद ‘चेंज मोबाइल नंबर’ बटन पर क्लिक करने के बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालकर सेव करें।
- अब आपको ‘गेट ऑथेंटिकेशन पिन’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर आए ओटीपी डालें।
- इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक कर प्रक्रिया समाप्त करें।
UAN के लाभ
बता दें पहले कर्मचारी के ईपीएफ अकाउंट को ट्रैक करने में परेशानी आती थी लेकिन अब यूएएन की मदद से काफी यह प्रक्रिया काफी आसान हो गई है ।
इस सुविधा से कर्मचारी अब UAN की मदद से अपने पीएफ को पुराने अकाउंट से अपडेट करके,नए अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
आप अपने UAN को एक्टिवेट करके ईपीएफओ द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:
Kerala Bomb Blast: आखिर क्या है “Incendiary Device” जिससे दहला केरल का कन्वेंशन सेंटर
Career Tips: जॉब इंटरव्यू में 100% होगा सिलेक्शन बस याद रखनी होगी ये बातें
Janna Jaruri Hai: कौन सी हैं समय से जुड़ी 5 अनमोल बातें, जो सबको जाननी चाहियें, जानें यहाँ
Government Exams Tips: घर बैठे इन ट्रिक्स के साथ करें सरकारी एग्जाम की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी 2 नवंबर को जारी कर सकती है घोषणापत्र, ये वादे होंगे मास्टरस्ट्रोक
EPF Link With UAN, EPF & UAN, Easy EPF to UAN Linking , EPF Online Linking, Link EPF from Home, EPF to UAN Linking Method