Current Affairs Quiz in Hindi for 30 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 30 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 30 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में अंतरिक्ष स्टेशन पर सबसे कम उम्र का एस्ट्रोनॉट दल (Youngest Astronaut Crew on Space Station) भेजने वाला देश निम्नलिखित में कौन है?
(A) अमेरिका (America)
(B) फ्रांस (France)
(C) चीन (China)
(D) रूस (Russia)
प्रश्न 02: प्रसिद्ध स्विस घड़ी निर्माता कंपनी राडो (Swiss Watch Manufacturer Company Rado) ने हांल ही में निम्नलिखित किस भारतीय अभिनेत्री को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर (Global Brand Ambassador) बनाया है?
(A) पूजा हेगड़े (Puja Hegde)
(B) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana)
(C) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
(D) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
प्रश्न 03: ग्लोबल रिसर्च एजेंसी ‘स्टेटिस्टा’ (Statista) के अनुसार, फिनटेक यूनिकॉर्न की संख्या के आधार पर विश्व के देशों में शीर्ष स्थान पर निम्नलिखित कौन-सा देश है?
(A) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
(B) सं.रा. अमेरिका (USA)
(C) स्वीडन (Sweden)
(D) फ्रांस (France)
प्रश्न 04: ‘रॉबर्ट फिको’ (Robert Fico) को हाल ही में निम्नलिखित किस देश का चौथी बार प्रधानमंत्री चुना गया है?
(A) चेक रिपब्लिक (Czech Republic)
(B) स्लोवाकिया (Slovakia)
(C) पोलैंड (Poland)
(D) हंगरी (Hungary)
प्रश्न 05: फ्रांस के महावाणिज्यदूत ने हाल ही में निम्नलिखित किस भारतीय अभिनेत्री को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘शेवेलियर डान्स ल‘ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ पुरस्कार (Chevalier Des Arts et des Lettres Award) से सम्मानित किया है?
(A) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
(B) आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
(C) ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)
(D) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
प्रश्न 06: चीन के होन्गझोऊ में आयोजित पैरा एशियन गेम्स 2023 (Para Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?
(A) टेबल टेनिस (Table Tennis)
(B) लॉन टेनिस (Lawn Tennis)
(C) बैटमिंटन (Badminton)
(D) हैण्डबॉल थ्रो (Handball Throw)
प्रश्न 07: हाल ही में प्रकाशित मलयालम भाषा में लिखित ‘निलावु कुदिचा सिम्हांगल’ (Nilavu Kudicha Simhangal) आत्मकथा इसरो के किस वैज्ञानिक से संबंधित हैं?
(A) एस. सोमनाथ (S. Somanath)
(B) के. सिवन (K. Sivan)
(C) एम. वनिता (M. Vanitha)
(D) के. राधाकृष्णन (K. Radhakrishnan)
प्रश्न 08: प्रदूषण नियंत्रण के लिए हाल ही में किस राज्य ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ (Red Light On, Gaadi Off) अभियान शुरू किया है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) दिल्ली (Delhi)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
प्रश्न 09: हाल ही में संपन्न ‘मेरा हौचोंगबा’ वार्षिक महोत्सव (Mera Houchongba Annual Festival) निम्नलिखित किस राज्य में मनाया गया है?
(A) त्रिपुरा (Tripura)
(B) नागालैंड (Nagaland)
(C) मणिपुर (Manipur)
(D) मिजोरम (Mizoram)
प्रश्न 10: निम्नलिखित किस देश ने हाल ही में आधुनिक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की स्थापना का 100वां वर्षगांठ मनाया है?
(A) इटली (Italy)
(B) इजरायल (Israel)
(C) तुर्किये (Turkiye)
(D) मिस्र (Egypt)
30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) चीन (China)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) सं.रा. अमेरिका (USA)
प्रश्न 04 उत्तर (Ans): (B) स्लोवाकिया (Slovakia)
प्रश्न 05 उत्तर (Ans): (C) ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)
प्रश्न 06 उत्तर (Ans): (C) बैटमिंटन (Badminton)
प्रश्न 07 उत्तर (Ans): (A) एस. सोमनाथ (S. Somanath)
प्रश्न 08 उत्तर (Ans): (B) दिल्ली (Delhi)
प्रश्न 09 उत्तर (Ans): (C) मणिपुर (Manipur)
प्रश्न 10 उत्तर (Ans): (C) तुर्किये (Turkiye)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 30 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 29 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 30 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स