Exam Tips: 2 महीनों के अंदर प्रतियोगी परीक्षाएं, विद्यालय और विश्विद्यालय की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं. ऐसे में सभी छात्र पढ़ाई में जुटे हुए हैं. यह तो सभी जानते हैं कि हर छात्र का पढ़ाई करने का अपना तरीका होता है. कई लोग खुद के बनाए नोट्स से पढाई करना चाहते हैं तो कई लोग इंटरनेट का सहारा लेते हैं.
सबका अपना-अपना रणनीति होती है. लेकिन कुछ छात्र पढ़ाई करने में काफी आनाकानी करते हैं. उनके पास पढ़ाई न करने के बहानों की लंबी लिस्ट होती है. ऐसे में छात्रों को पढ़ाई का अपना तरीका बदलने की जरूरत है.
अगर कोई भी स्टूडेंट्स पढ़ाई करते समय बिना मतलब के बहाने बनाते हैं तो यहाँ उनके लिए कुछ टिप्स हैं जरूर अप्लाई करें:
फ़ोन को दूर रखें
पढ़ाई करते समय अपना फोन को खुस से दूर रखें. परीक्षा में नंबर काम आने का यह सबसे बड़ा कारण है. इससे आप केवल डिस्ट्रैक्ट हो सकते हैं. कई बार स्टूडेंट्स फ़ोन इसलिए अपने साथ रखते हैं क्योंकि उन्हें इंटरनेट से पढ़ना होता है
लेकिन वह इसका गलत इस्तेमाल करने लगते हैं. अगर आपको इंटरनेट का ही सहारा लेना है तो आप एग्जाम से पहले ही उस चीक्स का नोट बना लें.
सोशल मीडिया से दुरी बना लें
अगर आपको एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने हैं तो एग्जाम शुरू होने से पहले ही सारे सोशल मीडिया पलटफोर्म से दुरी बन ले. क्योंकि यह आपको पढाई में बाधा उत्पन्न कर सकता है. इससे आपका पढ़ाई से मन नहीं भटकेगा.
मॉर्निंग वाक जरूर करें
एग्जाम के समय कई स्टूडेंट्स टेंशन लेने लगते हैं. एग्जाम के समय स्टूडेंट्स को स्वस्थ्य रहना बेहद जरुरी है. इसलिए खुद को स्वास्थ्य और फ्रेश रखने के लिए रोजाना मॉर्निंग वॉक जरूर करें। इससे आप दिनभर तरोताजा रह सकेंगे.
साथ ही पढ़ाई पर भी फोकस बढ़ेगा.
सकारात्मक लोगों के साथ रहें
सकारात्मक लोगों से अपना संपर्क रखें और हमेशा पॉजिटिव सोचें. अपने रिजल्ट को लेकर भी पॉजिटिव माइंडसेट होना जरूरी है. अगर आप नकारात्मक विचार रखते हैं तो आप चाह कर भी अच्छा नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन
Places to Visit in Ahmedabad: अगर अहमदाबाद में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning