Gajar Ka Halwa Recipe: हलवा के बिना किसी भी त्योहार की थाली अधूरी लगती है और गाजर का हलवा एक ऐसा पसंदीदा डिजर्ट है जिसे हर उम्र के लोग लोग जरूर खाते हैं.ऐसे में मौका दिवाली का हो तो यह टेस्टी डिजर्ट बनाना तो बनता है.इसका स्वाद बढ़ाने के लिए, इसमें गाजर और दूध के अलावा ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स भी डलते हैं जिससे इसका स्वाद और ज्यादा लाजवाब हो जाता है.
सामग्री
गाजर 1 किलो
दूध ढाई कप
चीनी स्वाद अनुसार
इलायची पाउडर आधा चम्मच
मक्खन 3 चम्मच
बादाम 10
पिस्ता 10
काजू 10
बनाने की विधि
– सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लें.
– अब एक पैन में मक्खन या शुद्ध देशी घी गर्म करें और उसमें कद्दूकस की हुई गाजर को डालकर धीमी आंच पर तब तक फ्राई करें जब तक गाजर की कच्ची महक न निकल जाए.
– अब गाजर में ढाई कप दूध डालें और धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं (ध्यान रखें कि गाजर में उबला हुआ दूध डालना है).
– दूध डालने के बाद जब गाजर गाढ़ी होने लगे तो इसमें चीनी डाल दें और लगातार चलाते रहें. ध्यान रखें कि इस हलवे को आपको धीमी आंच पर ही पकाना है.
– इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर तब तक मिलाते रहें जब तक मिश्रण में से घी न छोड़ने लगे (ध्यान रखें कि सारा ड्राई फ्रूट्स न डालें, कुछ सजाने के लिए भी रखें).
– जब आपका हलवा तैयार हो जाए तो आप इससे माता लक्ष्मी को भोग भी लगा सकते हैं और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर गर्मा गर्म घर आये मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Diwali 2023: इस शहर की दिवाली होती है बेहद खास, मौका मिलें तो जरूर देखें
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम
Current Affairs Quiz in Hindi: 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Gajar Ka Halwa Recipe, Hindi Khabar, दिवाली, गाजर का हलवा,बनाने की विधि