Career Tips: लोग करियर का चुनाव काफी सोच-समझ करते हैं. लोग उस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं जिसमें अधिक कमाई हो. यानि की जॉब किसी क्षेत्र में हो लेकिन हर कोई कमाई अच्छी चाहता है.
इसके लिए कई बार सालों का इंतजार करना पड़ता है तो कुछ करियर ऑप्शन ऐसे होते हैं जिनमें शुरू से ही अच्छी कमाई होती है. हालांकि ये कमाई बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है. जैसे आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं.
आपको अनुभव कितना है, आपके अंदर क्या स्किल्स हैं और आपने डिग्री कहां से ली है. तो आइये जानते हैं अच्छी कमाई के लिए कौन सा कोर्स चुनें:
कॉरपोरेट लॉयर
बता दें कि यह फिल्ड लॉ छात्रों के लिए है. एलएलबी की पढाई कर रहे छात्रों को अच्छी कमाई करने के लिए कॉरपोरेट लॉ में स्पेशलाइजेशन करना होगा जिसके बाद लॉयर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.
कॉर्पोरेट लॉयर के तौर पर महीने के 80 हजार से दो लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
डाटा साइंटिस्ट, आर्टिफीशियल इंजीनियरिंग
ये फील्ड्स टेक्नोलॉजी प्रेमी स्टूडेंट्स के लिए हैं. और यह करियर ऑप्शन भविष्य की नौकरियां कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आने वाले समय में इन फील्ड्स में बहुत बढ़िया नौकरी के ऑप्शन खुलने वाले हैं.
बता दें इन फील्ड्स में करियर बनने के लिए आपका मैथ्स, कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों का बैकग्राउंड होना चाहिए. इसके बाद एआई, एमएल और डेटा साइंटिस्ट में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
यहां महीने के 80-90 हजार रुपये से लेकर 1 से डेढ़ लाख रुपये तक की कमाई आसानी से हो सकती है.
बिजनेस एनालिस्ट
अगर फाइनसेंस की फील्ड में आना चाहते हैं तो ये करियर ऑप्शन आपको न केवल बढ़िया नौकरी दिलाएंगे बल्कि शुरुआत से ही अच्छी कमाई भी करवाएंगे. इन फील्ड्स में आने के लिए मैथ्स, फाइनेंस, कंप्यूटर साइंस, स्टैटिस्टिक्स, डेटा एनालिटिक्स, इकोनॉमिक्स जैसे विषय पढ़ने होते हैं.
यहां ज्वॉइन करने पर महीने के 90 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन
Places to Visit in Ahmedabad: अगर अहमदाबाद में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, नहीं करेगा वापस आने का मन
Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया, Computer Course, बिजनेस एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट, आर्टिफीशियल इंजीनियरिंग, कॉरपोरेट लॉयर, Business Analyst, Data Scientist, Artificial Engineering, Corporate Lawyer