Call Forwarding Scam: आज कल भारत में ऑनलाइन स्कैम की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वैसे तो लोगों के साथ कई तरह के स्कैम होतें हैं। लेकिन ठगों ने अब स्कैम करने का नया तरीका ढूंढ लिया है।
ऑनलाइन स्कैम में अब कॉल फॉर्वडिंग नाम के नए स्कैम के मामले सामने आ रहें हैं। जिसमें ख़ासतौर पर स्मार्टफोन्स यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है।
इस स्कैम में ठग आप से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों के रूप में संपर्क करते हैं। और यूजर्स की निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
ठग आपके अकाउंट सुरक्षा में बताते हैं समस्या
इस स्कैम में सबसे पहले अपराधी आपको मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में आप से संपर्क करते हैं।
इसके बाद वे आपके मोबाइल नेटवर्क,अकाउंट सुरक्षा या सिम कार्ड में समस्या होने की बात करते हैं। जिसके बाद ठग आप से इस समस्या का समाधान करने की बात कहकर आपका विश्वास जीत लेते हैं।
इस समस्या को सुलझाने के लिए वे आप को एक विशेष 401 नंबर पर साल करने के लिए कहते हैं। इस नंबर को डायल करते ही ठगों के फ़ोन पर कॉल फॉरवर्ड हो जाता है।
कॉल फॉरवर्ड होते ही वे आपके फ़ोन के मैसेज और ओटीपी पर एक्सेस कर लेते हैं। और आपने बैंक अकाउंट की जानकारी ले सकतें हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
किसी भी अनजान कोड को डायल न करें। साथ ही किसी भी अनजान सोर्स से आये मैसेज का रिप्लाई न दें।
अपने फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए पासकोड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सर्विस का प्रयोग करें। जिससे कोई भी अनजान सोर्स आपके फ़ोन के सुरक्षा घेरे को नहीं तोड़ सकेगा।
अपने आप को नेटवर्क ऑपरेटर बताने वाले किसी भी अनजान सोर्स या व्यक्ति को ओटीपी या कोई भी संवेदनशील जानकारी न प्रदान करें।
किसी भी अनजान मेल आईडी से आए मेल या नंबर से आए कॉल का जवाब न दें।
ये भी पढ़ें:
PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के इस हिन्दू खिलाड़ी की बीवी करती हैं कथक डांस, देखें तस्वीरें
Oct Panchak 2023: कल इतने बजे समाप्त हो रहे हैं पंचक, क्या कर पाएंगे अच्छे काम की शुरूआत
America Green Card: व्हाइट हाउस आयोग ने ग्रीन कार्ड पर की सिफारिश, भारतीयों को मिलेगा लाभ
Chhath Special Trains:अब छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान,इन तारीखों से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
Call Forwarding Scam, New Scam, Call Forwading, Online Scam, Cybersecurity, Cybercrime, Hacking, Online Hacking, Online Security, Internet Fraud