मुरैना। जिले में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है.
दिमनी सीट से चुनावी मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.
उनके साथ मुरैना विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना और सुमावली से बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंसाना ने भी नामांकन फॉर्म भरा.
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर ने भी भरा नामाकंन
इस दौरान दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र तोमर और बसपा प्रत्याशी बालवीर दंडोतिया भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
दिमनी से तीनों प्रत्याशियों के आमने सामने होने से माहौल काफी गर्मी भरा रहा।
बुदनी में CM शिवराज का चुनाव प्रचार
सीएम शिवराज सिंह चौहान इस वक्त बुदनी विधानसभा में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. रेहटी में सीएम के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेसीबी से फूलो की वर्षा कर स्वागत किया.
सपरिवार चुनाव प्रचार में पहुंचे सीएम शिवराज ने लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने.
प्रचार के दौरान कई पदाधिकारी भी रहे मौजूद
सलकनपुर मंदिर में व्यापारियों ने चुनाव के लिए सीएम को 1 लाख 71 हजार रुपये की सहयोग राशि भी दी.
इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणआ समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेनरोत्तम मिश्रा का अनोखा स्वागत
लोगों ने नरोत्तम मिश्रा को 40 फीट लंबी माला पहनाई
एमपी में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसकी कड़ी में सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटे है।
चुनावी शोर के बीच प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा भी अपने गृहग्राम दतिया पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने अनोखे अंदाज में उनका जोरदार स्वागत किया।
5 क्विंटल फूलों से बनाई माला
लोगों ने 5 क्विंटल फूलों से 40 फीट लंबी माला बनाई, और अपने प्रिय नेता नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया।फलों से उनका तुलादान भी किया गया।
इस दौरान मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक महिला की आरती भी उतारी, और कहा कि जनता का यह प्यार मुझे दतिया के विकास की प्रेरणा देता है।
मुरैना न्यूज, बुधनी न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, नरेंद्र सिंह तोमर नामाकंन,सीएम शिवराज, Morena News, Budhni News, MP Election 2023, MP News, Narendra Singh Tomar nomination, CM Shivraj