भोपाल। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार को लेकर काफी शोर मचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव प्रचार के समय हिमालय जाने का ऐलान कर दिया है।
इस दिन हिमाचल जाएंगी उमा
उमा भारती ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वह गुरुवार को अपने जन्मस्थान ग्राम इंडा, जिला टीकमगढ़ के लिए निकल रही हैं।
चतुर्दशी तक वह अपने मातृ कुल एवं पितृ कुल की कुल देवियों को प्रणाम करेंगी। फिर ओरछा में रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाएंगी।
शिवराज ने किए जनकल्याणकारी कार्य
उन्होंने कहा कि इस साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय कार्य किया है। इन साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत हुई है।
उमा भारती ने कहा, ‘’हमारी पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवार घोषित हो गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी का घोषणापत्र आना बाकी है।‘’
‘’इसके आधार पर हमारी पार्टी जनादेश मांगेगी। मैं पूरी मेहनत करूंगी एवं भगवान से प्रार्थना भी करती हूं कि हमारी सरकार बने और मेरी और हम सबकी अधूरी रह गई आकांक्षाओं को पूरा करें।‘’
अधूरे काम भी गिना दिए
उमा भारती ने उन अधूरे कामों का उल्लेख किया जिन्हें पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना जो लगभग 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है।
उमा ने कहा, ‘’गौ-संवर्धन, गौ-संरक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए हैं। पंच अभियान संपूर्णता से नहीं हुआ, टुकड़ों में हुआ है।‘’
सरकार के सपनों पर करेंगी ‘चिंतन’
उन्होने कहा कि 2003 से अभी तक डेढ़ साल को छोड़कर हमारी ही सरकार रही। लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए हमने कांग्रेस को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, वह सपने कितने पूरे हुए उस पर अभी और आत्म चिंतन करूंगी।
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 17: फिर अंकिता पर बुरी तरह भड़के विक्की जैन, एक्ट्रेस के फैंस ने जमकर किया ट्रोल
Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Chhath Special Trains:अब छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान,इन तारीखों से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
Chhath Special Trains:अब छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान,इन तारीखों से शुरू होंगी स्पेशल ट्रेनें
MP Election 2023, Uma Bharti Himachal Tour, MP Politics, Former CM Uma Bharti, मध्यप्रदेश चुनाव 2023, उमा भारती हिमाचल दौरा, मध्यप्रदेश राजनीति, पूर्व सीएम उमा भारती