इंदौर।MP Election 2023: कहते हैं नाम में क्या रखा है, लेकिन कभी-कभी नाम ही पहचान बन जाते हैं। इंदौर की सियासत में भी इन दिनों नामों की चर्चा है, क्यों कि ये नाम भी खास है। जहां प्रत्याशियों को उनके मूल नाम की जगह निकनेम से ही पहचाना जाता है।
दरअसल इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनमें से कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपने मूल नाम की बजाय निकनेम से पहचाने जाते हैं।
अपने नाम के साथ निकनेम का ट्रेंड भले अब सिमट रहा हो, लेकिन इंदौर में निक नेम का ट्रेंड आज भी जोरों पर है। खास बात यह है कि अब यही ट्रेंड यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच नजर आ रहा है।
जिनमें एक दो नहीं बल्कि जिले की 9 सीटों में से 7 सीटों पर कांग्रेस के निक नेम वाले प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में हैं।
इतना ही नहीं यह प्रत्याशी आज भी अपने मूल नाम के स्थान पर अपने मतदाताओं के बीच निकनेम से ही पहचाने जाते हैं। यहां पढिये आखिर कौन हैं वो निकनेम वाले प्रत्याशी।
इंदौर-1 से संजय शुक्ला
संजू उर्फ संजय शुक्ला कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। जिन्हें घर में संजू नाम से ही पुकारा जाता है। इतना ही नहीं इनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी इन्हें संजू नाम से ही बुलाते थे।
धीरे-धीरे परिवार के अलावा उनका यह नाम उनके विधानसभा क्षेत्र में भी चर्चित हुआ और जो लोग संजय शुक्ला को करीबी से जानते हैं। वह आज भी संजय शुक्ला को संजू ही कह कर बुलाते हैं।
इंदौर-2 से चिंतामण चौकसे
चिंटू चौकसे उर्फ चिंतामण इंदौर- 2 से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उनके पिता ने चिंतामण नाम रखा, लेकिन दोस्तों ने चिंटू कहना शुरू कर दिया।
इसके बाद से लोग उन्हें चिंटू चौकसे नाम से जानने लगे और अब स्थिति यह है कि अधिकांश लोगों को चिंटू चौकसे का मूल नाम ही पता नहीं है।
इंदौर-3 से दीपक जोशी
कांग्रेस नेता महेश जोशी के बेटे दीपक जोशी को पार्टी ने इंदौर-3 से प्रत्याशी बनाया है। जिन्हें पूरे क्षेत्र में पिंटू के नाम से जाना जाता है। हालांकि उनके मूल दस्तावेजों में नाम दीपक जोशी ही दर्ज है।
इंदौर-4 से राजा मांधवानी
कांग्रेस ने इंदौर-4 से राजा मांधवानी को टिकट दिया है। राजा मांधवानी को भी उनके घर में राजू नाम से पुकारा जाता है।
आज भी उनके परिवार के अलावा दोस्तों में उन्हें राजा के स्थान पर राजू ही कहा जाता है। इसलिए के वे राजू नाम से ही ज्यादा चर्चित है।
इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल
सत्यनारायण पटेल को कांग्रेस ने इंदौर-5 से चुनावी मैदान में उतारा है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पटेल के पुत्र हैं।
इनका नाम बड़ा होने के कारण परिवार समेत उनके दोस्त सत्तू कहे बुलाते हैं। वहीं अब उन्हे क्षेत्र के लोग सत्तू के नाम से ही पहचाने लगे हैं।
राऊ से जीतू पटवारी
राऊ से कांग्रेस के चर्चित चेहरा जीतू पटवारी चुनावी मैदान में है, उनका असली जितेंद्र हैं। लिहाजा अब प्रदेश भर में जीतू पटवारी के नाम ही जाने जाते हैं।
महू से राम किशोर शुक्ला
कांग्रेस ने महू विधानसभा सीट से राम किशोर शुक्ला को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, जो अपने निक नाम से पहचाने जाते हैंऍ
घर में उन्हें रामू कहा जाता है। इसके अलावा जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं या उनके परिचित हैं, वह आज भी उन्हें प्यार से रामू कह कर ही बुलाते हैं।
हालांकि निकनेम को लेकर नेताओं का कहना है कि यह तो जनता का प्रेम है बचपन से उन्हें निकनेम से ही लोग पहचानते हैं,
निकनेम होने का एक फायदा और भी है, दरअसल जनता नेताओं के साथ में इन निक नेम के जरिए जल्दी कनेक्ट करती है और इसका फायदा भी सियासी तौर पर देखने को मिलता है।
बहरहाल अब कांग्रेस के कैंडिडेट इन निक नेम के जरिए कितना कमाल दिखाते हैं यह देखना भी दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:
China Former PM Li Keqiang: नहीं रहे चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली क्विंग का निधन, दुनिया से दुखद खबर
Diwali Pollution: पटाखों से फैला प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक, जानें इससे बचने के उपाय
IMC 2023: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
CG Election 2023: BSP ने जारी की सातवीं सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
MP Election 2023, Indore Assembly Seat, Chintu, Pintu, MP Congress, MP Politics, MP election battle in Chintu-Pintu