Tejas Movie Review : आज फ्राइडे के फिल्म के पैकेज में एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Actress Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस जहां पर आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है वहीं पर फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे फैंस के लिए फिल्म का रिव्यू सामने आया है। जहां पर भारतीय वायुसेना के जज्बे को यह फिल्म बिल्कुल भी अच्छी तरह से बयां नहीं करती एयरफोर्स देश का अभिन्न अंग है लेकिन यह फिल्म तेज नहीं सिर्फ बोरियत देती है।
जानिए फिल्म की कहानी
यहां पर फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना और पायलट का किरदार निभा रही तेजस गिल यानि कंगना रनौत पर है। वह तेजस एयरक्राफ्ट चलाती है जिसे खबर मिलती है कि, उनका अलग मिशन पाकिस्तान है। कयास से आप कहानी को समझ गए होगें कि, पाकिस्तान में कुछ आतंकी हैं जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं इस मिशन को कामयाब बनाने में कंगना ने भूमिका निभाई है।
https://twitter.com/i/status/1717744710947664264
तेजस की बात करें तो, जैसी कहानी वैसी ही इस फिल्म की शुरूआत में ही बोरियत नजर आती है। यह फिल्म देशभक्ति और वायुसेना के काम पर आधारित है लेकिन यह फिल्म बिल्कुल भी आपके दिल को नहीं छूती है।वीएफएक्स बहुत खराब हैं, किसी वीडियो गेम जैसे लगते हैं, राम मंदिर को भी फिल्म में दिखाया गया है फिल्म किसी भी सीन में इतना उत्साह नहीं भरती है।
जानिए कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
कंगना, जहां पर उम्दा कलाकारों में से एक है लेकिन इस फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के आगे कुछ नहीं कर पाती। वो वर्दी में कमाल लगती हैं लेकिन सिर्फ कमाल लगने से ही तो काम नहीं चलता। फिल्म में अंशुल चौहान की एक्टिंग थोड़ी प्रभावित करती है वरुण मित्रा और आशीष विद्यार्थी भी ठीक हैं लेकिन कुल मिलाकर फिल्म की राइटिंग ही खराब है तो एक्टर क्या करते।
जानए फिल्म का कैसा है डायरेक्शन और म्यूजिक
यहां पर फिल्म के डायरेक्शन और स्क्रिप्टिंग को लेकर बोलो तो दोनों औसत दर्जे की साबित होती है, घिसी पिटी कहानी और खराब ट्रीटमेंट फिल्म में देखने के लिए मिला है। यह फिल्म कंगना की अब तक की फिल्म को कम करती है।
फिल्म के म्यूजिक ठीक से लगते है जिन्हें शाशवत सचदेव ने दिया है इसमें दिल है रांझणा और सैयां वे गाने काफी अच्छे लगते हैं।
रिव्यू के आधार पर फिल्म देखने जाएं या नहीं अगर आप कंगना के फैन है तो इस फिल्म को उनके अंदाज के लिए देख सकते है वहीं यह फिल्म पैसा वसूल नहीं है।