Bhopal News: हम में से अधिकतर लोग अनजान रास्तों पर गूगल मेप का इस्तेमाल करते हैं। कहीं न कहीं ये बहुत कारगर भी होता है और हमें अपनी मंजिल पर पहुँचाने में मदद करता है।
मैप की वजह से पहुंचे गलत जगह
पर वो कहते हैं ना कि गूगल भी तो इंसान ने ही बनाया है, वो भी गलती कर सकता है। ऐसा ही मामला भोपाल से सामने आया है जहां गूगल मेप की वजह से लोगों को परेशानी का सामना पड़ा है।
भोपाल विदिशा से खुरई बीना सागर की तरफ जाने के लिए सबसे करीबी सड़क पठारी से गुजर कर है। नगर के फार्म चौराहे से सीधी सड़क है लेकिन अनजान ड्राइवर रात के अंधेरे में गूगल मैप का सहारा लेते हैं उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाती है।
वाहन चालक हुए परेशान
फार्म चौराहे से खुरई सागर की तरफ जाने वाली सड़क गूगल मैप पर नगर से होकर बतलाती है और ऐसे में छोटे वाहन कार जीप तो निकल जाते हैं।
लेकिन, बड़े वाहन बस स्टैंड पर आकर फस जाते है क्योंकि बड़े वाहनों के लिए आगे जाने के लिए नगर की सड़के नहीं है और बस स्टैंड पर उन्हें मोड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फार्म चौराहे पर साइन बोर्ड भी नहीं लगा है जिसके कारण वाहन चालक परेशान होते है।
10 ट्रैक्टर से भरा हुआ ट्रक फसा
आज रात को भोपाल से बीना जाने वाला बड़ा ट्रक जिसमें लगभग 10 ट्रैक्टर रखे हुए थे वह इसी तरह भटककर बस स्टैंड पर आकर फस गया और रात भर बस स्टैंड पर ही खड़ा रहा। काफी मुश्किलों के बाद और लोगों के सहयोग के बाद वापस मुड़कर रवाना हुआ।
इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और बड़े वाहनो को मोड़ने में बस स्टैंड के दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा