Election Commission New Initiative:किसी भी लोकतांत्रिक देश में चुनाव मुख्य रूप से देश की रीढ़ का काम करता है। चुनावों में मतदान सर्वोच्च शक्ति के रूप में काम करता है।
जिसे मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने छात्रों को लोकतंत्र का सही अर्थ समझाने और मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए नयी पहल शुरू करने जा रही है।
इस पहल के अंतर्गत शिक्षा के माध्यम से जल्द ही नौवीं कक्षा के छात्रों को वास्तव में लोकतंत्र का अर्थ और मताधिकार के प्रति जागरूक किया जायेगा।
शिक्षा मंत्रालय के साथ जल्द होगा समझौता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक युवाओं को मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने आदत डालने के लिए जल्द ही चुनाव आयुक्त और शिक्षा मंत्रालय के बीच एक समझौता किया जायेगा।
बता दें कि चुनाव आयोग का लक्ष्य स्कूल स्तर पर ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नर्सरी बनाना है। इस नयी पहल के माध्यम से छात्रों को उनके छात्र जीवन से ही लोकतंत्र में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे बताया जायेगा।
साथ ही उनके दिमाग और समझ को लोकतंत्र के महत्व और मताधिकार के प्रति विकसित करना होगा। जिससे उन्हें कैसे मतदान करना है। और किसे वोट देना , मतदान के समय किन बातों को ध्यान रखना है। इन बातों की समझ दी जाएगी।
Election Commission,EC New Initiative,Voting Rights Awareness, मताधिकार,Election Commission Initiative, Election Commission, चुनाव आयोग
ये भी पढ़े:
Khana Khazana: अब पहाड़ी बाबरु का लुत्फ़ उठाएं कहीं भी,जानें इसको बनाने की विधि