Xiaomi 14 Launch Date: Xiaomi सबसे पहले चीनी बाजार में Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी। ब्रांड ने अब तक स्टैंडर्ड मॉडल की कई ऑफिशियल फोटो सोशल मीडिया में जारी कर दी हैं, लेकिन प्रो मॉडल की कुछ जानकारी नहीं है।
एक लीक में Xiaomi 14 और 14 Pro की कीमतों का पता चला है। यहां हम आपको Xiaomi 14 और 14 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 14 और 14 Pro की अनुमानित कीमत
टिप्सटर ईशान अग्रवाल के अनुसार, Xiaomi 14 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन यानि लगभग 48,856 रुपये होगी, जबकि 14 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,399 युआन यानि लगभग 61,506 रुपये होगी।
इस कलर ऑप्शन में आएंगे फोन
Xiaomi 14 कई कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ग्रीन आदि में आएगा, वहीं 14 Pro व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
Xiaomi 14 के खास फीचर्स
Xiaomi ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 14 में 6.36 इंच की Huaxing C8 OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक ब्राइटनेस होगी।
यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड कंपनी के सेल्फ-डेवलप हाइपरओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा।
टिपस्टर ईशान अग्रवाल के अनुसार, Xiaomi 14 सीरीज में 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
Travel & Tourism: इंदौर में स्थित हैं ये 5 खूबसूरत पर्यटन स्थल, एक बार जरूर करें इनका रुख
Xiaomi 14 Launch Date, Xiaomi 14 Launch, Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, Xiaomi, Xiaomi New Phone, Xiaomi 14 लॉन्च तिथि, Xiaomi 14 लॉन्च, Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, Xiaomi, Xiaomi नया फोन