Budget Friendly Destinations :अक्टूबर का महीना यानी सर्दी की दस्तक. जी हां, घूमने फिरने के लिए अक्टूबर का महीना बेस्ट कहा जा सकता है. इस मौसम में ना तो बारिश की चिंता होती है और ना ही पसीने और थकान की परेशानी. ऐसे में अगर आप अक्टूबर में एक छोटा से ट्रैवल ब्रेक लेना चाहते हैं तो आज हम बता रहे हैं 5 ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में.
वन विहार नेशनल पार्क
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मध्य भारत का एक ऐसा नेशनल पार्क है जो पर्यटकों के लिए बहुत खास जगह है. वन विहार नेशनल पार्क मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है.वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले और बाड़ों में रखे गए वन्य-प्राणियों की गणना के लिए प्रसिद्ध है जिसमें 1652 वन्य-प्राणी रहते हैं .
मोती मस्जिद
19वीं सदी में बनी मोती मस्जिद, एक खूबसूरत मस्जिद है जो भोपाल के इतिहास की एक अनोखे तरीके से झलक दिखाती है. सफेद संगमरमर से बनी खूबसूरत मस्जिद आंखों को सुकून देती है और शांति का अहसास कराती है. सदियों से यह स्मारक समय की कसौटी पर खरा उतरा है और आज यह देश के कोने-कोने से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.
साँची स्तुपा
मध्यप्रदेश में स्थित सांची का स्तूप, यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि इस स्तूप परिसर में बने तहखाने में भगवान बुद्ध के दो शिष्यों की अस्थियां रखी हैं. इसमें बड़ा सा ताला भी लटका है.
अपर लेक (बड़ा तालाब )
शाम के वक़्त बड़ा तालाब ,भोपाल का नज़ारा अद्भुत होता है. दूर तक पानी ही पानी, क्षितिज पर धरती और आसमान का मिलन, पानी में नावों का काफ़िला और मोटर बोट की चहल पहल लोगों को बड़ा तालाब की सैर कराने के लिए तैनात एक जहाज़, वाकई यह दृश्य मन को प्रसन्न कर देता है.
भीमबेटका केव्स
भीमबेटका भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त के रायसेन जिले में स्थित है. यहां करीब 600 गुफाएं हैं. 2003 में ‘यूनेस्को’ ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया. भीमबेटका गुफ़ाओं में अधिकांश तस्वीरें लाल और सफ़ेद रंग के है जिनमें दैनिक जीवन की घटनाओं से ली गई विषय वस्तुएँ चित्रित हैं, जो हज़ारों साल पहले का जीवन दर्शाती हैं.वास्तव में, ये गुफाचित्र ही यहां के प्रमुख आकर्षण हैं और ये ऑस्ट्रेलिया के सवाना क्षेत्र और फ्रांस के आदिवासी शैल चित्रों से मिलते हैं जो कालीहारी मरुस्थल के बौनों द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें
Gushtaba Recipe: इस ठंड वादियों से बाहर रह कर भी उठाएं कश्मीरी गुशतबा का जायका
Car Loan: सस्ती EMI पर चाहते हैं कार लोन? ये बैंक करेंगे आपके सपनों को साकार
MPPSC 2023: पीसीएस परीक्षा के पंजीकरण की आगे बढ़ी अंतिम तिथि, अब इस दिन तक करें आवेदन
Rajasthan Elections: महिलाओं को 10 हजार रुपये हर साल देगी कांग्रेस, 500 में सिलेंडर का भी किया वादा
Budget Friendly Destinations, October, Winter, Travel Break, सर्दी की दस्तक, ट्रेवल ब्रेक