भोपाल। MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लिए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
प्रदेश के दोनों की बड़े राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस ने दिग्गजों के अलावा कुछ युवा चेहरों को भी चुनावी दंगल में उतारकर राजनीति की शुरुआत का मौका दिया है।
ऐसे ही कुछ युवा प्रत्याशियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनका मुकाबला दिग्गजों से साथ होगा।
मनावर विधानसभा सीट
धार जिले की मनावर सीट से बीजेपी ने शिवराम कन्नोज को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। शिवराम की उम्र महज 27 साल है,जो एक युवा नेता है।
वहीं कांग्रेस ने विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को टिकट दिया है। जिससे अब युवा नेता शिवराम कन्नोज और डॉ. हीरालाल अलावा के बीच सियासी मुकाबल होगा।
खुरई विधानसभा सीट
सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रक्षा सिंह राजपूत को टिकट दिया है। जो महज 28 साल की आयु में विधानसभा के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं को टक्कर देंगी।
बीजेपी ने यहां से मंत्री भूपेंद्र सिंह को टिकट दिया है। जिससे खुरई में दिग्गज बनाम बच्चों के बीच सियासी मुकाबला माना जा रहा है।
सिवनी मालवा विधानसभा सीट
नर्मदापुरम जिले की इस सीट पर भी बच्चे बनाम दिग्गजों के बीच मुकाबला है। कांग्रेस ने अजय बलराम पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। अजय बलराम सबसे कम उम्र के नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष चुने गए थे।
अजय बलराम पटेल का मुकाबना मौजूदा विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रेमशंकर से होगा।
रहली विधानसभा सीट
सागर की रहली विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। कांग्रेस ने यहां से 30 साल की ज्योति पटेल को चुनावी मैदान में उतरा है। ज्योति ने अपने पिता के देहांत के बाद राजनीति का रुख किया है।
ज्योति पटेल का सियासी मुकाबला बीजेपी से आठ बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव से होगा।
नागौद विधानसभा सीट
सतना जिले की नागौद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ. रश्मि पटेल को टिकट दिया है। रश्मि एक युवा नेत्री है।
वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे अब बच्चे बनाम दिग्गजों के बीच सियासी मुकाबला माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 17 Promo: मुनव्वर फारूकी ने खेला अपना खेल, ऐश्वर्या-नील पर साधा निशाना
MP Elections 2023, ‘Children’ Vs Veterans, Young Candidates, BJP, Congress, MP Politics, MP चुनाव 2023, ‘बच्चे’ Vs दिग्गज, युवा प्रत्याशी, बीजेपी, कांग्रेस, MP राजनीति