भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं।
साथ ही पार्टियों के शीर्ष नेता भी लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं।
अब इसी सिलसिले में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी मप्र पर दौरे पर आने वाली है।
BSP सुप्रीमो मायावती का MP दौरा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी 6 नबंवर को निवाड़ी और सेवड़ा आएंगी।
यहां पर वह चुनावी सभाओं में शामिल होंगी। साथ ही वे 7 नबंवर को दमोह और छतरपुर में भी रैलियां करेंगी।
बुंदेलखंड, ग्वालियर चंबल संभाग पर बीएसपी की नजर रहेगी।
मप्र में 8 रैलियां करेंगी मायावती
बताया गया है कि मायावती मप्र में 8 रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
इसमें उनका 8 नबंवर को रीवा और सतना जिले का दौरा भी शामिल है।
वहीं मायावती 14 नबंवर को भिंड और मुरैला दौर पर जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस में नहीं थम रही बगावत
इंदौर। बीजेपी-कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद लगातार ही स्थानीय नेताओं का विरोध सामने आ रहा है।
अब एक बार फिर से इंदौर की महू विधानसभा के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा है कि वह आगामी 27 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें महू से कांग्रेस पार्टी ने रामकिशोर शुक्ला को बनाया है।
कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर
बालाघाट। जिले के कान्हा नेशनल पार्क घूमने आज फेसम क्रिकेटर संचिर तेंदुलकर पहुंचे हैं।
वे यहां पर अपने परिवार के साथ आए हैं। सचिन परिवार के साथ जंगल सफारी का आंनद लेंगे।
वह फिलहाल कान्हा के मुक्की रेंज में रुके हैं।
शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज
ग्वालियर। जिले में डेंगू के मरीज लगातरा ही बढ़ रहे हैं। शहर में अब डेंगू के 70 नए मरीज सामने आए हैं।
अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 643 हो गई है।
स्वास्थ विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखने की भी सलाह दी है।
साथ ही लगातार बुखार आने पर त्वरित ही डॉ. से संपर्क करने की भी बात स्वास्थ विभाग ने कही है।
ये भी पढे़ें :
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
मप्र चुनाव 2023, मप्र चुनाव, बीएसपी मप्र चुनाव, मयावती मप्र विजिट, मप्र बीएसपी रैली, MP Election 2023, MP Election, BSP MP Election, Mayawati MP Visit, MP BSP Rally