Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत दशहरे में रावण को तीर मारने वाली पहली महिला बन गई है जहां पर रामलीला के 50 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि, किसी महिला ने रावण दहन के लिए तीर चलाया है। दरअसल कंगना अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लव कुश रामलीला पहुंची थी।
एक्ट्रेस कंगना ने शेयर किया वीडियो
यहां पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्टेज से तीर चलाकर जहां पर रावण किया तो वहीं पर अपनी फिल्म तेजस का भी प्रमोशन भी किया। इस मौके पर कंगना रनोट की एक झलक पाने के लिए लाल किला ग्राउंड में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। इसे लेकर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था, 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला तीर चलाकर रावण दहन करेगी।
𝗞𝗮𝗻𝗴𝗮𝗻𝗮 𝗥𝗮𝗻𝗮𝘂𝘁 made history by being the first woman to set ablaze 𝗥𝗮𝘃𝗮𝗻𝗮's effigy at Delhi's Lav Kush Ramlila event. She shot an arrow to set fire to the demon king's effigy while chanting '𝗝𝗮𝗶 𝗦𝗵𝗿𝗲𝗲 𝗥𝗮𝗺' 🙏🏻#KanganaRanaut #Dusshera2023… pic.twitter.com/CPt8RRiI3G
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) October 25, 2023
बता दें, एक्ट्रेस कंगना तस्वीरों में कंगना रेड और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही है और कैप्शन में लिखा- आज दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश राम लीला में रावण दहन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । जैसे श्री राम रावण से लड़े वैसे ही हमारे देश के सैनिक दैत्यों से भिड़ते हैं। जय श्री राम
तेजस होने वाली है रिलीज
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस कंगना की अपकमिंग फिल्मों में तेजस आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली है ‘तेजस’ में वो तेजस गिल नाम की एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। आपको बता दें, शनिवार को ‘तेजस’ की टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयरफोर्स आर्मी के लिए फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी थी।
Dusshera 2023, kangana ranaut, kangana ranaut raavan dahan, kangana ranaut at ram leela maidan, kangana ranaut at luv kush ramleela, kangana ranaut raavan dahan