साजा। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर जनता से वोट मांग रहे हैं।
इसी बीच साजा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बच्चों से प्रचार कराने का आरोप
बता दें कि वीडियो में ईश्वर साहू की चुनावी रैली में कुछ मासूम बच्चे प्रचार-प्रसार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।
बीजेपी प्रत्याशी के वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ‘’यह बेहद दुर्भाग्य जनक है कि बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में मासूम बच्चों का उपयोग कर रही है।‘’
बीजेपी के प्रत्याशी ने किया शेयर- कांग्रेस
शुक्ला ने आगे कहा कि बच्चों का दुरुपयोग कर बीजेपी सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी के प्रत्याशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से इस वीडियो को जारी किया है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस इस वीडियो के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी और बीजेपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।
कौन हैं ईश्वर साहू?
बता दें कि ईश्वर साहू 8 अप्रैल 2023 को बिरनपुर दंगे में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता हैं, जिसे बीजेपी ने साजा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी है। इसकी के साथ ईश्वर साहू कक कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है।
इस दिन होगा मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग की होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा।
पहले चरण में 70 सीटों पर वोटिंग
पहले चरण के कुल 253 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस चरण में कुल 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें:
पाक में जल्द घोषित होंगी चुनाव की तारीख, क्या राष्ट्र में फिर से आएगी शांति
भारत 2030 तक इस क्षेत्र में जापान को छोड़ेगा पीछे, ग्लोबल रिपोर्ट ने लगाया अनुमान
Chhattisgarh Elections 2023, Saja Assembly Seat, BJP candidate Ishwar Sahu, video of Ishwar Sahu goes viral, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, साजा विधानसभा सीट, बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू, ईश्वर साहू का वीडियो वायरल