भोपाल। Dussehra 2023: देश भर में आज धूमधाम के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति मूर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज समेत ने विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट में लिखा, ‘’दशहरा के पावन त्योहार पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं’’
‘‘दशहरा, जिसे विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर मेरी मंगल कामना है कि हम सब पूरी मानवता के कल्याण की भावना के साथ सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें।‘’
पीएम मोदी ने दी दहशरा की शुभकामनाएं
पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट में कहा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।’
विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है। दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जानते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
सीएम शिवराज ने दी दहशरा की शुभाकामनाएं
सीएम ने आने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘’ बुराई पर अच्छाई की विजय के महापर्व विजयादशमी की आपको हार्दिक बधाई।
‘’भगवान श्रीराम हम सभी को अपने भीतर व्याप्त अहंकार, क्रोध और लोभ रूपी रावण के विनाश का सामर्थ्य तथा अपने समस्त मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन का सामर्थ्य प्रदान करें।‘’
‘’धर्म और सत्य की विजय के इस मंगल पर्व पर प्रभु श्रीराम के चरणों में यही प्रार्थना कि सब सुखी हों, सबका मंगल और कल्याण हो; हर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली हो।‘’
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं
शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘’अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों न हो, सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है। पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ हमें सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है।
”प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें।”
”जय श्री राम!”
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी शुभकामनाएं
नड्डा ने देश वसियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘’अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य, और अहंकार पर विनम्रता के विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
‘’मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के उच्च आदर्श सदैव हमारा कर्तव्य पथ आलोकित करते रहें।‘’
‘’यह दिव्य दिवस आप सभी के लिए सुख-सौभाग्य व सर्वविद उत्कर्ष का आशीष लेकर आए, यह प्रार्थना करता हूँ।‘’
‘’जय श्री राम’’
पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी दहशरा की शुभकामनाएँ
कमलनाथ ने देश-प्रदेश वासियों का दहशरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘’ बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी की सभी मध्य प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।‘’
‘’आज दशहरे के इस शुभ अवसर पर आइए, मिलकर हम सब सच्चाई का साथ दें और अपने मध्यप्रदेश से भ्रष्टाचार, अत्याचार, महंगाई, बेरोज़गारी और कुपोषण के कुशासन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।‘’
‘’मुझे पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।‘’
ये भी पढ़ें:
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट
Dussehra 2023, Vijayadashami 2023, PM Modi, CM Shivraj, President Murmu