रायपुर से कुलेश्वर पांडे की रिपोर्ट। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। तीन चरणों में जारी सूची में 22 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए, जबकि कई स्थानों पर नए चेहरों पर भी भरोसा जताया गया है।
OBC के 30 नेताओं को मिला टिकट
कांग्रेस ने अपने 90 उम्मीदवारों में की सूची में कुल 30 ओबीसी नेताओं को टिकट दिया, जबकि 3 अल्पसंख्यक नेता भी मैदान में उतारे गए हैं।
अगर सामाजिक समीकरणों की बात की जाए, तो कांग्रेस ने 9 साहू, 8 ब्राह्मण, 9 कुर्मी, 4 ठाकुर और 3 यादव समाज के नेताओं को मैदान में उतारा है।
इस वजह से कटे टिकट
दरअसल काफी वक्त से यह चर्चा थी कि सरकार का काम तो अच्छा है, लेकिन कुछ विधायकों का परफॉर्मेंस कमजोर है। क्षेत्र की जनता से संपर्क नहीं होने की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है।
यही वजह है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने एक साथ 22 विधायकों की टिकट काट दिए हैं। तीसरी सूची में भी चार विधायक शकुंतला साहू, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, किस्मतलाल नंद और डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की टिकट काटे गए हैं।
विधायकों के बागी तेवर
हालांकि जिन सीटों पर कांग्रेस के सीटिंग विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें से कई सीटों पर विधायकों ने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं।
मनेंद्रगढ़ से लेकर अंतागढ़ और अब पाली तानाखार तक कई विधायकों ने निर्दलीय या दूसरे दलों से चुनाव लड़ने की ताल ठोकना शुरू कर दी है।
भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग
हालांकि कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जो पार्टी के फैसले को पूरी विनम्रता से स्वीकार भी कर रहे हैं। अब विधायकों की टिकट काटने और जीत-हार के दावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है।
भाजपा जहां विधायकों के टिकट कटने को लेकर तंज कस रही है, तो वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कहती हैं कि समय-समय पर खिलाड़ी बदले जाते हैं। कांग्रेस का टिकट वितरण भी कुछ इसी अंदाज में किया गया है।
बागी तेवरों से बड़ी पार्टी की चिंता
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने यूं तो एंटी इंकबैंसी को दूर करने एक साथ 22 विधायकों के टिकट काटें हैं। लेकिन कई विधायकों के बागी तेवरों ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है।
ऐसे में कांग्रेस कितने बागियों का मना पाती है और कितना डेमेज कंट्रोल कर पाती है, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें:
Dussehra 2023: आचार संहिता के साए में दशहरा, मंचों पर नहीं दिखेंगे नेता जी
DL Link Aadhar: ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक, जानिए आसान तरीका
Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Congress Candidate, Chhattisgarh Politics, Congress Rebel Candidate, Raipur News