Current Affairs Quiz in Hindi for 22 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 22 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
22 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 22 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: प्राचीन ज्ञान को आधुनिक सैन्य तरीकों के साथ मिश्रित करने की भारतीयकरण को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना की निम्नलिखित कौन-सा प्रोजेक्ट शुरू किया है?
(A) प्रोजेक्ट उत्पत्ति (Project Utpatti)
(B) प्रोजेक्ट उद्भव (Project Udbhav)
(C) प्रोजेक्ट उत्कर्ष (Project Utkarsh)
(D) प्रोजेक्ट उत्थान (Project Utthan)
प्रश्न 02: हाल ही में प्रकाशित “इंडिया ऑन देयर माइंड्स: 8 वीमेन, 8 आइडियाज ऑफ इंडिया” (India On Their Minds : 8 Womens, 8 Ideas of India) पुस्तक के रचनाकार निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अमृत माथुर (Amrit Mathur)
(B) पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai)
(C) विपुल रिखी (Vipul Rikhi)
(D) रितु मेनन (Ritu Menon)
प्रश्न 03: एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (ODI Cricket World Cup) में दो बार पांच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय बॉलर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) मोहम्मद जहीर (Mohammad Zaheer)
(B) युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
(C) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
(D) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
प्रश्न 04: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) के नवनियुक्त अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (Chairman and Managing Director – CMD) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) महेंद्र प्रताप माल (Mahendra Pratap Mall)
(B) जया वर्मा सिन्हा (Jaya Varma Sinha)
(C) संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain)
(D) नवीन गुलाटी (Naveen Gulati)
प्रश्न 05: लोगों में हकलाहट (Stammering) के प्रति समझ, निदान और जागरूकता के उपायों में अभिवृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस’ (International Stuttering Awareness Day) कब मनाया जाता है?
(A) 20 अक्टूबर (October 20)
(B) 21 अक्टूबर (October 21)
(C) 22 अक्टूबर (October 22)
(D) 23 अक्टूबर (October 23)
प्रश्न 06: हाल ही में यूरोपीय संघ का प्रतिष्ठित ‘सखारोव पुरस्कार 2023’ (Sakharov Prize 2023) निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?
(A) नरगिस मोहम्मदी (Nargis Mohammadi)
(B) मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai)
(C) रोबर्टा मेत्सोला (Roberta Metsola)
(D) महसा अमिनी (Mahsa Amini)
प्रश्न 07: प्यूमा इंडिया (PUMA India) ने हाल ही में निम्नलिखित किस भारतीय गेंदबाज को अपने ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) की सूची में शामिल किया है?
(A) विराट कोहली (Virat Kohli)
(B) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
(C) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
(D) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
प्रश्न 08: बुकिंग.कॉम और मैकिन्से एंड कंपनी की रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया ट्रैवल्स’ (How India Travels) के अनुसार निम्नलिखित किस वर्ष तक यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में खर्च के मामले में वर्तमान में छठे से चौथा सबसे बड़ा वैश्विक खर्च करने वाला देश बन जाएगा?
(A) वर्ष 2025 (Year 2025)
(B) वर्ष 2030 (Year 2030)
(C) वर्ष 2035 (Year 2035)
(D) वर्ष 2040 (Year 2040)
प्रश्न 09: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने हाथियों को ट्रेन की टक्कर से बचाने के उद्देश्य से एआई-संचालित हाथी सुरक्षा प्रणाली (AI-Powered Elephant Protection System) विकसित की है?
(A) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(D) केरल (Kerala)
प्रश्न 10: खान-पान के पेशे से जुड़े लोगों और स्वस्थ भोजन के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस (International Chefs Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 19 अक्टूबर (October 19)
(B) 20 अक्टूबर (October 20)
(C) 21 अक्टूबर (October 21)
(D) 22 अक्टूबर (October 22)
प्रश्न 11: वर्ष 2023 के लिए प्रकाशित वैश्विक रिमोट वर्क इंडेक्स (Global Remote Work Index 2023 – GRWI 2023) में 108 देशों की रिमोट वर्क (दूर से काम) और वर्क फ्रॉम होम सूची में भारत को निम्नलिखित किस स्थान पर रखा गया है?
(A) 24वें (24th)
(B) 44वें (44th)
(C) 64वें (64th)
(D) 84वें (84th)
प्रश्न 12: हाल ही निम्नलिखित किस देश ने कम दूरी के रॉकेट, तोपखाने और मोर्टार बमों को नष्ट करने के लिए नई लेजर-आधारित ‘आयरन बीम’ मिसाइल रक्षा प्रणाली (New Laser-based ‘Iron Beam’ Missile Defense System) का परीक्षण किया है?
(A) फ्रांस (France)
(B) इज़राइल (Israel)
(C) ईरान (Iran)
(D) उत्तर कोरिया (North Korea)
22 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) प्रोजेक्ट उद्भव (Project Udbhav)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) रितु मेनन (Ritu Menon)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) 22 अक्टूबर (October 22)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) महसा अमिनी (Mahsa Amini)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) वर्ष 2030 (Year 2030)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) 20 अक्टूबर (October 20)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (C) 64वें (64th)
प्रश्न 12 का उत्तर (Ans): (B) इज़राइल (Israel)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 22 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 22 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स