जगदलपुर। CG News: आपने बच्चा, एटीएम, सामान, बाइक आदि के गुम होने पर व्यक्तियों को पर्चे लगाते हुए देखा हो जिससे गुम हुई वस्तु मिलने पर जानकारी मिल सके।
लेकिन जगदलपुर में एक सोमारी नामक कुत्ता गुम होने पर उसके मालिक ने शहर में जगह-जगह पोस्टर चिपका कर गुम हुई सोमारी की जानकारी देने की बात कही है।
15 अक्टूबर लापता है सोमारी
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि डिमरापाल रूक्मणी आश्रम में रहने वाले लोग एक सोमारी नाम (स्वान) पाले हुए थे। जो अचानक 15 अक्टूबर को लापता हो गया है।
शहर में लगवाए पोस्टर
सोमारी को काफी खोजने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसके बाद अब पोस्टर चिपकारक सोमरी को खोजा जा रहा है।
ये है सोमारी की पहचान
पोस्टी में बताया किया है कि सोमारी के गले में एक पट्टा बंधा है, साथ ही एक कान बड़ा व एक कान नीचे की ओर है।
इसके अलावा पूछ और पैर के किनारे में सफेद रंग भी है, साथ ही सिर के पीछे में सफेद टिकली भी है। अगर इससे मिलता जुलती कोई सूचना मिलती है, तो पोस्टर में पर दिए गए लंबर पर वॉट्सऐप कर जानकारी जरूर दें।
ये भी पढ़ें:
ToneOp Eats: भोपाल, इंदौर और बैंगलोर का बेस्ट हेल्थ किचन के साथ शुरू करें अपनी हेल्थ जर्नी!
Jaggery Tea: आप भी सर्दियों में पीते हैं गुड़ की चाय, तो हो जाएं सावधान, विपरीत हो सकते हैं परिणाम
Himachal Pradesh News: लाहौल-स्पीति गांव की जमीन धंसी, निवासियों ने भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग की
Jagdalpur News, Jagdalpur me Somari Gum, Chhattisgarh News, जगदलपुर न्यूज, जगदलपुर सोमारी लापता, छग न्यूज