रायपुर। पुलिस ने इस बार रावण का अनोखा पुतला तैयार करवाया है। जिसे ‘साइबर रावण’ नाम दिया गया है।
इस पुतले के जरिए साइबर पुलिस ने आम जनता को ऑनलाइन ठगी से बचने का संदेश दिया है।
पुतले मे कई संदेश लिखे गए हैं- जैसे “तुम्हारी अज्ञानता मेरी ताकत” और रावण के दसों सिर मे साइबर फ्रॉड के तरीके भी लिखे गए हैं।
10 सिर में लिखे हैं साइबर फ्रॉड के तरीके
साथ ही इस रावण में पुलिस ने आमजन को जागरुक करने के लिए तमाम प्रकार की साइबर ठगी का जिक्र भी किया है।
इसमें ऑएलएक्स आर्मी फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड, सारबर ऑनलाइन फ्रॉड, व्हाट्सएप फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, इंश्योरेंश फ्रॉड, अननॉन लिंक फ्रॉड, कस्टमर केयर ये वो विभिन्न फ्रॉड हैं जो रावण के दस सिरों को दिए गए हैं।
साथ ही रावण के पुतिले पर कुछ संदेश भी लिखें हैं जिनमें कहा गया है कि मुर्ख अपना ओटीपी मुझे बताओं, इन संदेशों के जरिए पुलिस लोगों को ठगी के प्रति सचेत करना चाहती है।
साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने पुलिस की पहल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य में लगातार ही ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसलिए पुलिस के द्वारा आम लोगों को जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है।
पुलिस का मानना है कि इन अभियानों के जरिए ठगी के मामलों में कमी आएगी।
जानकारी के मुताबिक, इस रावण का दहन पुलिस लाइन में किया जाएगा। कल इस पुतिले का दहन किया जाना है।
ये भी पढ़ें:
Sabudana Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट या लंच में खाएं हेल्दी साबूदाना डोसा, ये रही बनाने की रेसिपी
Dussehra 2023: रायपुर पुलिस ने बनवाया रावण का अनोखा पुतला, ‘साइबर रावण’ दिया नाम
World Cup 2023: IND vs NZ मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच
Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी