MP Elections: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांची के देवसर में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। दुर्गाष्टमी के बाद भी सभा में बड़ी तादाद में महिला-पुरुष मौजूद थे।
काँग्रेस पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कहा कि महानवमी पर सीएम हाउस में बड़ा कन्या पूजन होगा। भोपाल शहर की 6 विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। हर विधानसभा से 50 से 60 कन्या शामिल होंगी। करीब 400 कन्याओं को भोज कराया जाएगा। वो खुद अपनी धर्मपत्नी के साथ बेटियों के पैर पखारेंगे।
सभी के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में वॉर चल रहा है, कपड़े फट रहे हैं, कालिख पोती जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर सब एक हो गए हैं। सांची विधान सभा के देवनगर में शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी बहना सहित अपनी योजनाएं गिनवाई।
अपने विकास कार्यों को गिनवाया
शिवराज ने कहा देवनगर से मेरा पुराना नाता है। यहां पर साइकल से पैदल आकर जनता से बात की है। शिवराज सिंह ने कहा कांग्रेस के समय कुछ नही हुआ, हमने विकास किया है, गरीब की चिंता की है।
कांग्रेस के समय सड़क पर चलते थे तो हिचकोले खाते थे, अब हमारी सरकार में सडको का जाल बिछा हुआ है। वहीं सांची बिधानसभा से प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा मुझे उपचुनाव में 63 हजार वोट से जिताया था, अब आपकी बारी है 63 हजार से ज्यादा मतो से जिताकर रिकार्ड बनायें।
सांची विधानसभा में विकास की गंगा हमने बहाई है। रायसेन में मेडिकल कालेज बनेगा। सांची देश की पहली सोलर सिटी बनी। सांची विधान सभा मे स्वास्थ्य में आगे बढ़ा है। हमने जिले भर सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की है। देवनगर में 6 करोड़ का अस्पताल बन रहा है।
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा और रोमांटिक रहेगा, जानें अपना राशिफल
elections 2023, mp elections 2023, shivraj singh chouhan, digvijay singh, kamalnath