बिलासपुर। CG Election 2023: जिले की कोटा विधानसभा को कांग्रेस और जोगी परिवार के किले के रूप में जाना जाता है। 2006 के उपचुनाव से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा से विधायक रही हैं।
उससे पहले ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। ऐसे में 2023 के चुनाव में कोटा का किला फतह करना बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है।
2018 में बदले समीकरण
कोटा बिलासपुर जिले की महत्वपूर्ण सीट है। आजादी के बाद जब से कोटा विधानसभा अस्तित्व में आई है, तभी से यहां कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है।
इस रिकॉर्ड को पहली बार पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से निकलीं रेणु जोगी ने 2018 में चुनाव जीता और जेसीसीजे के खाते में कोटा सीट आई, लेकिन कोटा के इतिहास में अब तक यहां ‘कमल’ नहीं खिल पाया है।
ये है बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार
इस बार बीजेपी ने यहां से दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप जूदेव को मौका दिया है। वहीं कांग्रेस ने कोटा की लड़ाई में अटल श्रीवास्तव को उतारा है।
अटल सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं, वहीं जेसीसीजे ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जेसीसीजे अगर पिछली बार की तरह मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, तो यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
किला भेदने में जुटी बीजेपी
जोगी परिवार के किले के रूप में भी कोटा की पहचान है, इतिहास बदलने और इस किले को भेदने की कोशिश में बीजेपी ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को मौका दिया है।
प्रदेश की राजनीति में जोगी बनाम जूदेव का इतिहास पुराना रहा है। दोनों ही परिवारों का प्रदेश मे अपना एक अलग वर्चस्व है।
इसी कड़ी में अब समय नई पीढ़ी के जोगी बनाम जूदेव का है। वहीं कांग्रेस की ताकत उसका इतिहास और उसका कैडर वोटर है।
क्या फिर इतिहास दोहराएगा कोटा?
कांग्रेस को उम्मीद है कि उसके परंपरागत मतदाता इस बार वापस लौटेंगे। अब कोटा की जनता के साथ-साथ प्रदेश की नजरें भी इस दिलचस्प सीट पर है। हालांकि अब आगामी समय ही बताया कि कोटा में कमल खिलेगा या फिर इतिहास खुद को दोहराएगा।
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Aaj Ka Mudda: पिक्चर क्लियर, अपने टिकट अपना फार्मूला, कौन जीतेगा 2023 का चुनाव?
CG Election 2023: दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, धमतरी में सबसे अधिक प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म
CG Elections 2023: कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता टेकचंद ने दिया इस्तीफा
Chhattisgarh Election 2023, Kota Assembly Seat, Chhattisgarh Politics, Congress, BJP, Bilaspur News, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कोटा विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ राजनीति, कांग्रेस , बीजेपी, बिलासपुर न्यूज