भोपाल। MP Election 2023: एमपी में 230 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन भरे जाएंगे। जहां उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए 6 दिन मिलेंगे। एमपी में 17 नवंबर को चुनाव होना है। इसके लिए बीते दिनों पहले ही बीजेपी द्वारा हाईटेक रथों को भी प्रचार के लिए रवाना कर दिया गया है। तो वहीं कल दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे तक बीजेपी की अगली सूची जारी भी सकती है।
भाजपा की पांचवीं सूची आज होगी जारी
गौरतलब है बीजेपी अपनी चार सूची जारी कर चुकी है। जिसके बाद आज संभावना जताई जा रही है कि बाकी बचे सभी 94 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने की संभावना है। पांचवीं व संभवत: अंतिम सूची में चार से पांच मंत्रियों और करीब दो दर्जन विधायकों के टिकट काटने की चर्चा है। 94 सीटों में 9 मंत्री समेत 67 विधायक और 27 हारी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान होना है।
एडीएम लेंगे नामांकन
मध्यप्रदेश में आज से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। MP में 230 विस सीटों के लिए नामांकन डीएम द्वारा लिए जाएंगे। गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चिम के नामांकन एडीएम लेंगे। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
भोपाल कलेक्टोरेट में 2 विधानसभा के नामांकन लिए जाएंगे। इसके बाद दो नवंबर को यानि करीब 11 दिन बाद प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। 17 नवंबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
विभिन्न प्रत्याशी अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामजगदी का परचा भर सकेंगे। नामांकनपत्र भरने का कार्य 21 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा।
इस दिन नहीं भर पाएंगे नामांकन
आपको बता दें आज यानि 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर की तिथि में कुछ दिन छुट्टियों के चलते नामांकन पत्र नहीं भर पाएंगे। जिसमें 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे, 30 अक्टूबर तक तीन बजे तक नामांकन स्वीकार होंगे।
इस दिन होगी जांच
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।