Current Affairs Quiz in Hindi for 19 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 19 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 19 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee – IOC) ने निम्नलिखित किस ओलंपिक के लिए बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक गेम्स में शामिल किया है?
(A) पेरिस – 2024 (Paris – 2024)
(B) मिलान-कोर्टिना डी’अम्पेज़ो – 2026 (Milan–Cortina d’Ampezzo – 2026)
(C) लॉस एंजिल्स – 2028 (Los Angeles – 2028)
(D) ब्रिस्बेन – 2032 (Brisbane – 2032)
प्रश्न 02: क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) हाल ही में निम्नलिखित किस देश के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं?
(A) बेल्जियम (Belgium)
(B) फिलीपींस (Philippines)
(C) न्यूजीलैंड (New Zealand)
(D) गुयाना (Guyana)
प्रश्न 03: हाल ही में संपन्न प्रथम हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 (1st Hockey India Sub Junior Men and Women West Zone Championship 2023) का खिताब निम्नलिखित किस राज्य ने अपने नाम किया है?
(A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) झारखण्ड (Jharkhand)
(D) कर्नाटक (Karnataka)
प्रश्न 04: जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र (United Nations – UN) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि (Permanent Representative of India) हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu)
(B) मनप्रीत वोहरा (Manpreet Vohra)
(C) इंद्र मणि पाण्डेय (Indra Mani Pandey)
(D) अरिंदम बागची (Arindam Bagchi)
प्रश्न 05: हाल ही में आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला महिला पुलिस स्टेशन (India’s first women’s police station to receive ISO Certificate) निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) प्रयागराज (Prayagraj)
(B) भोपाल (Bhopal)
(C) आगरा (Agra)
(D) इंदौर (Indore)
प्रश्न 06: ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट (Cricket in Olympic Games) को कितने वर्षों के बाद फिर शामिल किया गया है?
(A) 90 वर्ष के बाद (After 90 Years)
(B) 100 वर्ष के बाद (After 100 Years)
(C) 120 वर्ष के बाद (After 120 Years)
(D) 128 वर्ष के बाद (After 128 Years)
प्रश्न 07: भारत और यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से हाल ही में किस राज्य में स्थित डम्पा टाइगर रिजर्व में टोड की एक नई प्रजाति “बुफोइड्स भूपति” की खोज (Discovery of a new species of toad “Bufoides bhupathyi” in Dampa Tiger Reserve) की है?
(A) ओडिशा (Odisha)
(B) मिजोरम (Mizoram)
(C) सिक्किम (Sikkim)
(D) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
प्रश्न 08: भारत ने चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का लक्ष्य (India’s aim to send astronauts to the moon) निम्नलिखित किस वर्ष के लिए निर्धारित किया है?
(A) वर्ष 2027
(B) वर्ष 2030
(C) वर्ष 2037
(D) वर्ष 2040
प्रश्न 09: निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए ‘मिशन होप इनिशिएटिव’ (Mission Hope Initiative) की शुरूआत की है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) पंजाब (Punjab)
(D) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 10: डेनियल नोबोआ (Daniel Noboa) हाल ही में निम्नलिखित किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(A) अर्जेंटीना (Argentina)
(B) इक्वाडोर (Ecuador)
(C) उरुग्वे (Uruguay)
(D) कोलंबिया (Colombia)
19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) लॉस एंजिल्स – 2028 (Los Angeles – 2028)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) न्यूजीलैंड (New Zealand)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) अरिंदम बागची (Arindam Bagchi)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) भोपाल (Bhopal)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) 128 वर्ष के बाद (After 128 Years)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) मिजोरम (Mizoram)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) वर्ष 2040
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) इक्वाडोर (Ecuador)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 19 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 19 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 19 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स