सिवनी मालवा। MP Election 2023: कांग्रेस ने अपने शेष उम्मीदवरों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 88 प्रत्याशियों के नाम समाने आए है। साथ ही अब पार्टी में विरोध के सुर उठना शुरू हो गए है।
गुरूवार-शुक्रवार दरम्यानी रात लगभग 1:30 बजे सिवनी मालवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुँच गए और जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कार्यकर्ता नाराज
कार्यकर्ताओं का आरोप है की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बहुत ही गलत फैसला लिया गया है। हम इसका विरोध करते है। यदि टिकट नहीं बदली गई तो इसका परिणाम कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
सर्वे में सबसे ऊपर था नाम – रघुवंशी
पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने कहा की अभी तक जो जानकरियां आई थी उसके हिसाब से तो मुझे भी यही पता चल रहा था की सभी सर्वे में मेरा नाम सबसे पहले था।
पर्यवेक्षक सहित सभी के द्वारा मेरा नाम दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी यदि सिवनी मालवा विधानसभा से मुझे टिकट नहीं दिया गया, जो समझ के परे है।
बुरहानपुर में प्रत्याशी के विरोध में उतरे कार्यकर्ता
बुरहानपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी देर रात घोषित किए जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने प्रत्याशी का जमकर विरोध किया।
प्रत्याशी बदलने की मांग
नेताओ ने पार्टी आलाकमान से प्रत्याशी बदले जाने की मांग करते हुए ठाकुर सुरेन्द्र सिंह पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाया है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी ने मांग की है कि कांग्रेस ने ठाकुर सुरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाकर जिले के अल्पसंख्यक वर्ग की उपेक्षा की है, इसलिए तुरंत टिकिट बदला जाए।
चुनाव में भुगतना पड़ेगा पार्टी को खामियाजा
प्रदेश महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि जिस निर्दलीय विधायक को पार्टी ने टिकिट दिया है, उसी ने 2018 में सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी।
राज्यसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में मतदान किया था, पार्टी टिकिट पर दोबारा विचार नहीं करती है, तो इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: प्रत्याशी के नाम पर सियासी जंग, बीजेपी ने छेड़ा पैराशूट लैंडिंग का मुद्दा!
Supreme Court: कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, इतने पद अभी भी खाली
MP Election 2023, Second List of Congress Candidates, Seoni Assembly Seat, Buharanpur Assembly Seat, MP Politics