पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट बृहस्पतिवार की शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि विमान में केवल पायलट सवार था। पुलिस ने पहले बताया था कि
पायलट के अलावा विमान में एक और व्यक्ति सवार था और हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
र्घटनाग्रस्त विमान एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का था
हालांकि, बाद में उसने कहा कि उनके द्वारा एकत्रित की गयी सूचना से पता चलता है कि पायलट के अलावा विमान में कोई और सवार नहीं था। पुलिस ने बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका में दुर्घटनाग्रस्त विमान
एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का था।
बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा, ‘‘एक प्रशिक्षण विमान (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित) शाम लगभग पांच बजे बारामती तालुका अंतर्गत कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट को
चोटें आयी हैं। हम इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि क्या घटना के वक्त विमान में कोई और यात्री भी सवार था।’’
दुर्घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। मोरे ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) का एक दल शुक्रवार को दुर्घटनास्थल की जांच करेगा और हादसे की जांच शुरू करेगा।
Maharashtra | A training aircraft crashed during a training session near Katphal Village in Baramati MIDC area in Pune district. Two injured. Details awaited: Pune Rural Police official
— ANI (@ANI) October 19, 2023
ये भी पढ़ें:
Uttar Pradesh News: मजदूर के खाते में आए 221 करोड़ रुपए, इनकम टैक्स का नोटिस देखकर उड़े होश
RRTS Trains: RAPIDX नहीं, ‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी RRTS ट्रेन, PM Modi आज दिखाएंगे हरी झंडी
Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल