पखांजूर। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली भी सक्रिय हो गए हैं। अंतागढ़ विधानभा क्षेत्र के मनेगांव के पास नक्सलियों में बैनर पोस्टर लगा कर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।
बीजेपी जनाता के लिए खतरा
बता दें कि मनेगांव के पास सड़कों पर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी देश और जनता के लिए खतरा है। साथ ही साम्राज्यवादी वैश्वीकरण अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करने का किया जिक्र भी पोस्टरों में किया गया है।
पर्चे में लिखी ये तीन बातें
उन्होने कहा कि झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो। जनता सरकारों को ना बनाए और ना मजबूत करे।
1. देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी बीजेपी को मार भगाओ!
2. साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करो!
3. वोट मांगने आने वाली अन्य पार्टीओं को कटघरे में खड़ा करों!
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: महिलाओं पर मेहरबान राजनीतिक दल, ट्रांसजेंडर समुदाय का छलका दर्द, कही ये बात
Mizoram Assembly Election 2023: AAP ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Leo Twitter Review: कहीं ब्लॉकबस्टर तो कहीं डिजास्टर साबित हुई लियो, सोशल मीडिया पर मिला ये रिव्यू
pakhanjoor News, Chhattisgarh Elections 2023, naksaliyon ne lagay posters, BJP, Congress, Antagarh Legislative Assembly seat, Chhattisgarh News, pakhanjoor me naksaliyon ne lagay posters