बस्तर। Amit Shah Bastar visit : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दौरे पर हैं, जहां उन्होने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर दर्शन किए।
मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद शाह सभा स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
40 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आदिवासियों के लिए पहले 29 हजार करोड़ रूपये मिलते थे, जिसे पीएम मोदी बढ़ाकर 1लाख 32 हजार करोड़ कर दिया है।
उन्होने आगें कहा कि पीएम मोदी 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी करने जा रहे हैं। सिकल सेल एनीमिया से बचाने के लिए लगातर कार्य किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ को कर देंगे नक्सल मुक्त
शाह ने कहा कि बस्तर क्षेत्र एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र कहा जाता था। आप एक बार फिर कमल फूल की सरकार बना दो, हम छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे।
शाह ने गिनाए घोटाले
शाह ने कांग्रेस के सरकार के घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 1300 करोड़ का गोठान घोटाला, 600 करोड़ का PDS घोटाला किया है।
उहोने आगे कहा, ‘’मैनें बहुत घोटाले सुने लेकिन जो गाय के गोबर में 11 सौ करोड़ रुपए खा जाए, ऐसा घोटाला पहली बार हुआ है।‘’
बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रत्येक घर में हर व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो फ्री चावल देने का काम बीजेपी और पीएम मोदी ने किया है। लेकिन गरीबों के अनाज में भी कांग्रेस ने 5 हजार करोड़ का घोटाला कर दिया है।
भृष्टाचारियों की खैर नहीं
अमित शाह ने कहा कि भृष्टाचारियों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी, आप भाजपा को वोट देकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ मेंं सरकार बनाइए।
इस साल तीन दीवाली मनाएंगे
अमित शाह ने कहा कि इस साल तीन बार दीवाली मनाएंगे। पहली दिवाली 12 नवंबर को, दूसरी 3 दिसंबर को और राम मंदिर के उद्घाटन पर तीसरी दीवाली मनाएंगे।
ये भी पढ़ें:
Navratri 2023: नवरात्रि में हवन करने का सही तरीका क्या है, यहां जानें हवन के मंत्र और विधि
Amit Shah visit Bastar, Union Home Minister Amit Shah, BJP, Chhattisgarh elections 2023, Amit Shah Chhattisgarh visit