इंदौर। Bijasan Mata Temple Indore: देश भर में धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। इंदौर में स्थित बिजासन माता मंदिर प्रदेश का एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां देवी के नौ स्वरूप विराजमान हैं, यहां नवरात्रि के दौरान भक्तों की कफी भीड़ रहती हैं।
इस मंदिर का इतिहास करीब एक हजार साल पुराना है। कहा जाता है आसपास के जंगल में काले हिरण और तंत्र-मंत्र, सिद्धि के कारण इस मंदिर की पहचान थी।
वहीं 1760 में इंदौर के महाराजा शिवाजीराव होलकर ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। आज हम इसी मंदिर के बारे में चर्चा करेंगे।
संतान के लिए मन्नत मांगते हैं भक्त
बता दें कि बिजासन माता मंदिर परिसर में करीब 12 मंदिर है, जहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रहती है।
यहां विशेष रूप से संतान प्राप्ती के लिए भक्त मन्नत लेकर पहुंचते हैं। यही कारण है कि नवविवाहितों को माता के दर्शन कराने के लिए जरूर लाया जाता है।
आल्हा-ऊदल ने मांगी थी मंन्नत
मंदिर को लेकर कहा जाता है कि बुंदेलखंड के महावीर आल्हा-ऊदल ने भी मांडू के राजा को हराने के लिए बिजासन माता से मन्नत मांगी थी। आल्हा-उदल की मन्नत देवी मां ने पूरी की और उन्हें विजय मिली थी।
बिजासन माता मंदिर के पास बने तालाब के बारे में कहा जाता है कि, कितनी भी गर्मी हो या काफी समय से बारिश नहीं हुई हो, लेकिन आज तक यह तालाब कभी सूखा नहीं है।
इंदौर रेलवे स्टेशन से दूरी
अगर आप बिजासन माता मंदिर के दर्शन करने के जाना चाहते हैं, तो आप यहां बस, ट्रेन से यात्रा कर पहुंच सकते हैं।
बिजासन माता मंदिर शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित है, जो स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर है।
ये भी पढ़ें:
Tiger 3: आतिश की भूमिका में इमरान को देख उड़ जाएंगे फैंस के होश, अभिनेता ने खोला राज
MP Election 2023: गोंगपा ने जारी की पहली सूची, इन 15 प्रत्याशियों के नाम आए सामने
MP Election 2023: गोंगपा ने जारी की पहली सूची, इन 15 प्रत्याशियों के नाम आए सामने
Bijasan Mata Temple Indore, Indore ka chamatkari Temple, Indore Bijasan Mata Temple, MP ka chamatkari mandir, Indore,Sharadiya Navratri 2023, Navratri 2023 in hindi