Surya Gochar 2023: बीते माह 17 सितंबर को कन्या राशि में चल रहे सूर्य ने तुला राशि में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार तुला सूर्य की नीच राशि है। जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश करता है तो उसके प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलते हैं। सूर्य 29 से 30 दिन में अपनी राशि बदलता है। तो ऐसे में सूर्य का तुला राशि में गोचर 30 दिन तक कुछ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कल से तुला नीच राशि में प्रवेश कर चुके हैं ऐसे में किसकी समस्जाया बढ़ने वाली है, किसे लाभ होगा आइए जानते हैं।
19 अक्टूबर को सूर्य का तुला राशि में गोचर (Tula me Surya Gochar) कर चुके हैं। नवग्रहों में सूर्य एक ऐसा ग्रह है जो हर महीने यानि 30 दिन में अपनी राशि बदलते हैं। इसी क्रम में अब ये तुला राशि में गोचर कर गए हैं। सूर्य का ये गोचर कुछ जातकों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। तो कुछ जातकों को इससे लाभ भी होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।
सूर्य का तुला राशि में गोचर का असर
इन्हें रहना होगा सतर्क
पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार तुला में सूर्य का गोचर तुला राशि वालों के लिए विशेष सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। वो इसलिए क्योंकि तुला सूर्य की नीच राशि है। नीच राशि में आने पर ग्रह का उस राशि के जातकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं ऐसे समय में इनको विशेष सतर्क रहने की जरूरत होती है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य सातवें अंक पर यानि तुला में बैठा है, अष्टम में मीन पर हैं, उन जातकों को भी विशेष सावधान रहने की जरूरत है।
इन्हें सूर्य का गोचर रहेगा शुभ
ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों की राशि मेष और सिंह है उनके लिए सूर्य का तुला राशि में गोचर शुभ फल देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य सिंह राशि का स्वामी होता है। तो वहीं मेष राशि में सूर्य उच्च के माने जाते हैं। यानि सिंह सूर्य की स्वाराशि का है। इसलिए सूर्य का गोचर इन जातकों के लिए खास रहने वाला है।
ये होगा तुला में सूर्य के गोचर का असर
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य के तुला राशि में गोचर से व्यक्ति के साथ—साथ प्रकृति में भी बदलाव होगा। इस दौरान प्राकृतिक आपदाएं बढ़ सकती हैं। मौसम में भी बदलाव आएगा।
इन पर होगा सामान्य असर
सूर्य का गोचर काल मेष और सिंह को बेहद खास लाभ देगा। तो वहीं तुला राशि के जातकों को इस दौरान विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। इनके अलावा वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को सामान्य फल मिलेगा।
Surya Gochar 2023, Sun in Libra, tula me surya ka gochar, gurya rashi parivartan, news in hindi, astrology, jyotish, bansal news, Tula sankrantri 2023, सूर्य गोचर 2023, नीच के सूर्य , नीच राशि में सूर्य का प्रवेश