Asian Para Games: भारत 22 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में अच्छा प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। देश पैरा खेलों के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए 303 एथलीटों सहित 446 सदस्यों का एक मजबूत दल भेज रहा है।
191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने चीन में आगामी एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए 17 खेल विधाओं में 303 खिलाड़ियों की सूची को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के दल का हिस्सा बनने के लिए कुल 143 कोचों, एस्कॉर्ट्स, अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों को भी मंजूरी दे दी।
एथलीटों की सूची में 191 पुरुष और 112 महिला एथलीट शामिल हैं, जिनमें से 123 एथलीटों के सबसे बड़े दल को एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए मंजूरी दी गई है।
2018 एशियाई पैरा खेलों का रिकार्ड
2018 में एशियाई पैरा खेलों के अंतिम संस्करण में 13 खेल स्पर्धाओं में कुल 190 एथलीटों ने भाग लिया। भारत 15 स्वर्ण सहित कुल 72 पदक लेकर लौटा।
भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 303 एथलीटों में से, एक महत्वपूर्ण हिस्सा, 123, एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भाग लेंगे। एथलेटिक्स में यह मजबूत उपस्थिति इस खेल विधा में भारत की प्रतिभा और क्षमता की गहराई को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
CEC Meeting: राजस्थान में हुई कांग्रेस CEC मीटिंग, उम्मीदवारों के चयन पर की चर्चा
asian para games, para games india list, asian para games india athletes list