CG Amit Shah Visit: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस (BJP- Congress) और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दी है। बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं।
बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल
वहीं 19 अक्टूबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे और नामांकन दाखिल करवाने के लिए खुद गृहमंत्री अमित शाह भी बस्तर में मौजूद रहेंगे। दरअसल, 19 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं।
जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके साथ ही लालबाग मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
लालबाग मैंदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में 7 नवम्बर को मतदान होना है। वहीं 20 नवंबर को नामांकन दाखिल के लिए अंतिम दिन रखा गया है। जिसके चलते 19 नवंबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता
CEC Meeting: राजस्थान में हुई कांग्रेस CEC मीटिंग, उम्मीदवारों के चयन पर की चर्चा
CG Amit Shah Visit, Amit Shah will visit Bastar, Amit Shah will visit Bastar tomorrow, nomination rally of BJP candidates, CG Elections 2023, CG अमित शाह का दौरा, अमित शाह करेंगे बस्तर का दौरा, अमित शाह कल करेंगे बस्तर का दौरा, बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली, CG चुनाव 2023