सबरीमला। केरल के सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर ने बुधवार को पी.एन. महेश को इस मंदिर का ‘‘मेलशांति’’ (मुख्य पुजारी) नियुक्त किया।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड ने बताया
भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड ने बताया कि इस मुख्य पद के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई थी।
उन्होंने बताया कि त्रिशूर जिले के रहने वाले पुजारी पी.जी. मुरली को मलिकप्पुरम मंदिर के मेलशांति के रूप में चुना गयापंडालम शाही परिवार के दो बच्चों ने लॉटरी निकाली।
पी.एन. महेश ने कहा कि वह एक दशक से अधिक समय से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
भगवान अयप्पा ने मुझे अपनी सेवा के लिए बुलाया: पी.एन. महेश
उन्होंने कहा, ‘‘अब, भगवान अयप्पा ने मुझे अपनी सेवा के लिए बुलाया…मुझे इसके लिए अवसर दिया…मैं इसे अपनी दिव्य नियति और अपने पूर्वजों और गुरुओं की कृपा मानता हूं।’’
सबरीमला मंदिर अगले महीने दो महीने तक चलने वाले वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए खोला जाएगा।
सबरीमला और मलिकप्पुरम मंदिरों के पुजारी के रूप में केवल केरल के नंबूदरी ब्राह्मणों को नियुक्त किया जाता है।
ये भी पढ़ें:
Today History: आज ही के दिन मारा गया था चंदन तस्कर वीरप्पन, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
Jammu kashmir News: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में BSF के दो जवान घायल
Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल