World Cup 2023: स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से नीदरलैंड ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया जो ICC वनडे वर्ल्ड कप में तीन दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर है।
नीदरलैंड ने शानदार क्रिकेट खेला
नीदरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से प्रेरणा लेकर दक्षिण अफ्रीका के विजय अभियान पर रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले दो मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। इसके जवाब में कई स्टार खिलाड़ियों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 43 और केशव महाराज ने 40 रन बनाए।
बारिश के कारण मैच 43 ओवर का किया
नीदरलैंड की तरफ से लोगन वान बीक ने 3 जबकि रीलोफ वान डर मर्व, पॉल वान मीकरेन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए। नीदरलैंड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी दक्षिण अफ्रीका को हराया था। बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बहुत खराब रही तथा उसने 8 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन से चार विकेट पर 44 रन हो गया। पहले दो मैच में शतक जड़ने वाले क्विंटन डिकॉक (20) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। कॉलिन एकरमैन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया।
SA के लगातार विकेट गिरे
इसके बाद वान डर मर्व ने कप्तान तेंबा बावुमा (16) जबकि पॉल वान मीकरेन ने एडेन मार्कराम (01) की गिल्लियां बिखेरी। वान डर मर्व ने अगले ओवर में रासी वान डर डुसेन (04) को पवेलियन भेज कर दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट में डाल दिया।
विकेट गिरने का क्रम यहीं पर नहीं थमा। हेनरिक क्लासेन (28) और मार्को यानसेन (09) भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद मिलर का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाए। मिलर भी जब 23 रन पर थे तो बास डी लीडे ने वान डर मर्व की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर उनका कैच छोड़ दिया था।
NED के 34वें ओवर के बाद बने रन
मिलर इसका फायदा नहीं उठा पाए और लोगन वान बीक ने उन्हें स्विंग लेती गेंद पर बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका की रही सही उम्मीद भी समाप्त कर दी। केशव महाराज ने 37 गेंद पर 5 चौके ऑन और एक छक्का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ हार का अंतर भी कम किया।
इससे पहले बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया। इन तीनों तेज गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए।
अंतिम 5 ओवर में 68 रन लुटाए
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम 5 ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ 8वें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की।
10वें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया। रबाडा ने मैच की अपनी पहली गेंद पर ही विक्रमजीत सिंह (02) को आउट कर दिया जबकि यानसेन ने उनके सलामी जोड़ीदार मैक्स ओडोउड (18) को 6 गेंद बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया। रबाडा ने स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे (02) को आउट किया। आर्यन दत्त ने भी अपनी संक्षिप्त पारी में 6 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें:
Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!
Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट
CG Election 2023: प्रदेश में आज जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, इनको मिल सकता है टिकट
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आर्थिक प्रगति का अच्छा समय आने के योग हैं, जानें अपना राशिफल
world cup 2023, icc world cup 2023, ned vs sa, netherlands vs south africa, ind vs ban, india vs bangladesh