बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार 2 युवकों ने लूट की वारदा को अंजाम दिया।
दोनों बदमाश ज्वेलरी शॉप की संचालक के पास रखा सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। अब पुलिस मामेल की गहराई से छानबीन में जुट गई है।
इसी क्रम पुलिस ने कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं।
CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
उठाईगिरी का ये वाकया पास ही लगे CCTV में कैद हुआ है। जिसमें दोनों बदमाश साफ-साफ नजर आ रहे हैं।
बैग उठा रहे बदमाश का साथी बाइक पर हेलमेट लगाकर बैठा था। बैग उठाकर साथी के बैठते ही उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी।
आरोपियों ने वारदात के लिए जिस बाइक का इस्तेमाल किया उस पर कोई नंबर दर्ज नहीं था।
दिनदहाड़े हुई लूट
बता दें कि दिनदहाड़े हुई लूट से अब आसपास के लोगों में चोरों की दहशत हैं। पुलिस अब इस घटनाक्रम से जुड़े हर पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।
वहीं पुलिस ने यह दावा किया है। लुटेरे झारखण्ड की ओर फरार हुए है।
आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस
पुलिस की कई टीमें में आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
इधर इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए एडिशन एसपी ने देर शाम बताया कि रामानुजगंज में महिला से साढ़े 9 लाख के जेवरों की लूट हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लुटेरे झारखण्ड की ओर भागे है।
ऐसे में आचार सहिंता के चलते पुलिस की चौकसी पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रदेश के आखरी छोर पर बसा रामानुजगंज
दरअसल, रामानुजगंज प्रदेश के आखरी छोर पर बसा हुआ है और छत्तीसगढ़ के इस आखरी छोर की की सीमा पड़ोसी राज्य झारखण्ड से सटी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाई है।
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
बलरामपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रामानुजगंज लूट, ज्वेलरी शॉप लूट बलरामपुर, Balrampur News, Chhattisgarh News, Ramanujganj Loot, Jewelery Shop Loot Balrampur,