भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र यानी कि वचन पत्र जारी कर दिया है। वचन पत्र में कांग्रेस ने 101 गारंटियां दी हैं।
महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की बात की गई है। वहीं बिजली और किसानों पर वजन में घोषणाएं की है।
राम पथ गमन योजना शुरू करने की कही बात
लेकिन एक घोषणा धार्मिक पहलू पर भी की है। इसमें कांग्रेस ने राम पथ गमन योजना को दोबारा शुरू करने की बात कही है।
वहीं श्रीलंका में माता सीता का मंदिर भी बनाने की बात वचन पत्र में कही गई है। साथ ही कहा गया है कि राम सखा निषाद राज केवट की प्रतिमा स्थापित कराएंगे।
बीजेपी ने कसा तंज
वचन पत्र पर बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव में राम को याद करती है। ‘यही कांग्रेस पहले राम का विरोध करती थी।
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार करते हुए कहा है कि हम सुपर हिन्दुत्व की तरफ बढ़ रहे हैं।
वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु
कमलनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है।
वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले, डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं, आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है।
महिलाओं के लिए किए गए ये वादे
बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे।
महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएँगे।
आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे।
महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे।
आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।
आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे।
बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे।
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
मप्र न्यूज, मप्र चुनाव, मप्र कांग्रेस वचन पत्र, कमलनाथ, राम गमन पथ, MP News, MP Elections, MP Congress Promissory Note, Kamal Nath, Ram Gaman Path,