कवर्धा। CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन पितृ पक्ष के चलते किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं ने अपना नामांकन नहीं भरा और नवरात्रि का इंतजार कर रहे थे।
आज कवर्धा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने पहला नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान वह बिना किसी तामझाम के कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र भरकर रिटर्निंग आफिसर को सौंप दिया।
60 हजार के अंतर से हारी थी बीजेपी
बता दें कि मोहम्मद अकबर मौजूदा कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री है। उन्होने 2018 के विधानसभा चुनाव में 60 हजार से अधिक वोटों के अंतर से भाजपा के अशोक साहू को हराया था।
बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री को दिया टिकट
इधर, 2023 के चुनावी दंगल में बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा को कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अकबर के समक्ष उतारा है। जिससे दोनों के बीच अब सीधा मुकाबला होगा।
इस दिन होगी वोटिंग
बता दें कि प्रदेश में दो चरण में मतदान होना है, जिसके पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। साथ ही 17 नवंबर को दूसरे चरण कि लिए वोटिंग होगी।
मोहम्मद अकबर का राजनीति करियर
कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर 1998 में पहली बार वीरेंद्र नगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और विधानसभा पहुंचे।
इसके बाद वह 2003 में दूसरी बार विधायक बने, वहीं 2008 में पंडरिया विधानसभा से चुनाव जीते।
2013 और 2018 में वे कवर्धा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। 2018 में चुनाव जीतने के बाद मोहम्मद अकबर को कांग्रेस ने कैबिनेट में मंत्री बनाया था।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ सात सौ कार्यकर्ता BJP में शामिल
MP Election 2023: वायरल वीडियो पर कमलनाथ की सफाई, दिग्विजय को लेकर कही ये बड़ी बातें
CG News: आदिवासी किसान के साथ हुई लाखों रूपए की ठगी, सवारी गाड़ी लगी भीषण आग
Chhattisgarh Elections 2023, nomination of Congress candidate in Kawardha, Minister Mohammad Akbar filed nomination, Congress, Chhattisgarh News, Kawardha News